नगर प्रतिनिधि, रीवा
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपी राहुल रसिया को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया हैं। बता दिया गया है कि फरियादी बृजेश विश्वकर्मा पिता रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भटनवारा थाना उचेहरा जिला सतना हाल मुनीम के मकान में किराये का कमरा पुष्पराजनगर वार्ड नंबर 2 थाना सिटी कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि का ठेला लगाता हूँ। 29 दिसम्बर 24 को रोज की तरह दोपहर 3 बजे से ठेला लगाया था रात करीबन 10 बजे के बाद ठेला बंद करके सामान समेट रहा था उसी समय एक पल्सर मोटरसायकल से अमहिया के टिंकू खान व शेखू अंसारी तथा एक स्कूटी से राहुल रसिया एवं राशिद अंसारी जिन्हे मैं अक्सर चौपाटी में आने से जानता पहचानता हूँ चौपाटी के अंदर आये थे।
शेखू अंसारी निवासी अमहिया का अपने हाथ में तलवार लिये हुये थे जो तलवार लहराते हुये बोल रहा था कि चौपाटी वालों के भाव काफी बढ़ गये हैं आज इनका भाव ठीक करना है तब मैं बोला कि भाई गाली क्यों दे रहे हो तब मुझे गाड़ी में बैठाकर ले गए और एक जगह चारों ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे छोडक़र भाग गए आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 540/2024 धारा 296,140(3),115(2),351(2),3(5) बीएनएस का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका
उनि शिवा अग्रवाल, सऊनि राजेन्द्र द्विवेदी, आर.577 पीयूष मिश्रा आर0 विक्रम वर्मा, आर विकास तिवारी,आर विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।