Headlines

लक्ष्य द्वीप के समुद्र में एडवेंचर का आनन्द ले रहे सांसद का वीडियो वायरल

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सांसद जनार्दन मिश्रा ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्कूबा डाइविंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जहां वे समुद्र की गहराइयों में नीले पानी के बीच नजर आ रहे हैं। अब सांसद के इस वीडियो को लेकर रीवा में काफी चर्चा शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वे स्कूबा डाइविंग कर चर्चा में आ गए हैं। 68 वर्षीय सांसद का कहना है कि जीवन के हर पड़ाव में एडवेंचर और उत्साह बना रहना चाहिए।
सांसद जनार्दन मिश्रा ने बताया कि वीडियो ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे के दौरान लक्षद्वीप के समुद्र तल में स्कूबा डाइविंग का है। जहां शुक्रवार को मुझे रोमांचकारी अनुभव प्राप्त हुआ। मेरा मानना है कि खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए खेलकूद और इस तरह की गतिविधियां जरूरी हैं। जीवन में इस तरह के अनुभव आपके उत्साह को दोगुना करते हैं। काम करने की नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। जानकारी के मुताबिक इसके पहले सांसद जनार्दन मिश्रा अनोखे ढंग से स्वच्छता करने को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुके हैं। जहां उन्होंने बिना ग्लव्स और बिना ब्रश हाथ से ही टॉयलेट सीट की सफाई कर दी थी। इस तरह से वे समय-समय पर लगभग 4 बार टॉयलेट सीट की सफाई कर सुर्खियों का विषय बन गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *