Headlines

महाकुंभ मेले के यात्रियों के लिए रीवा-प्रयागराज मार्ग में की गयी है समुचित व्यवस्थायें, भीड़ बढऩे पर बेला, जोगनिहाई, गढ़ और चाकघाट में वाहनों को रोका जाएगा

हर होल्डिंग प्वांइट का डीएसपी को बनाया गया है प्रभारी
बसंत पंचमी कुंभ स्नान के व्यवस्था हेतु 300 पुलिस बल किया गया तैनात
रैन बसेरों में श्रद्धालुओं के रुकने और खाने-पीने का किया गया है इंतजाम

नगर प्रतिनिधि, रीवा

मौनी अमावस्या के दिन उमड़ी भीड़ से मची भगदड़ के बाद इस बार सुरक्षा के पुता इंतजाम प्रशासन व पुलिस ने पहले से ही सुनिश्चित कर लिए हैं। व्यवस्था बनाने के लिए पूरे जिले की पुलिस लगेगी। इसके अलावा अतिरिक्त बल भी मिला है जो कुंभ यात्रियों की मदद करेगा।
हाइवे पर जिला प्रशासन और पुलिस बल ने चार होल्डिंग प्वाइंट बनाए हैं जिनमें बेला, जोगनिहाई, गढ़ व चाकघाट शामिल हैं। प्रयागराज में भीड़ बढने पर यहां पर वाहनों को रोक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक होल्डिंग प्वाइंट का प्रभारी डीएसपी को बनाया गया है जिनके साथ थानों की पुलिस भी काम करेगी। इन स्थानों पर मोबाइल पार्टियां भ्रमण करेगी ताकि रास्ते में किसी कुंभ यात्री को किसी तरह की परेशानी न हो। कुंभ यात्रियों की व्यवस्था के लिए 300 के लगभग का बल पुलिस विभाग लगाएगा। 40 का बल दूसरे जिलों से मिला है और 50 के लगभग एसएएफ का बल पुलिस को मिला है। पुलिस ने सभी होल्डिंग प्वाइंट को सेक्टर में बांटा है। मौनी अमावस्या के दिन प्रशासन ने आनन-फानन में सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई थी जिसकी वजह से काफी दिक्कतें आई थी। इस बार यदि ऐसी स्थिति बनती है तो उसके लिए प्रशासन पहले से ही मुस्तैद रहेगा। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सारे इंतजाम सुनिश्चित करवा लिए है।
व्यवस्था बनाने में प्रशासन ने झोकी ताकत
प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगातार जारी है। महाकुंभ में तीन फरवरी बसंत पंचमी को विशेष पर्व स्नान तथा अमृत स्नान होगा। इसी तरह माघ पूर्णिमा 12 फरवरी एवं महाशिवरात्रि 26 फरवरी को भी विशेष पर्व स्नान होंगे। इन अवसरों पर तीर्थयात्रियों के बड़ी संख्या में रीवा-प्रयागराज मार्ग से प्रयागराज जाने के कारण सडक़ पर वाहनों का लगातार दबाव रहेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर रीवा-प्रयागराज मार्ग में 4 स्थानों पर अधिकारियों के दल तैनात करके तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जा रही हैं। तीर्थयात्रियों के अस्थायी रूप से ठहरने, भोजन, पानी, जलपान, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियाँ की गयी हैं तथा तीर्थ यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी यात्री को रीवा जिले से गुजरते हुए किसी भी तरह की परेशानी न हो।
चाकघाट बॉर्डर में वाहनों के निर्वाध आवागमन की व्यवस्था
बेला बाईपास, श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव तथा चाकघाट में बनाये गये रैनबसेरों में तीर्थयात्रियों के रूकने तथा उनके भोजन, पानी आदि वितरण की व्यवस्थाएँ अधिकारियों के दल द्वारा की जा रही है। तीर्थयात्रियों को आवश्यक दवाओं का भी वितरण इन स्थानों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही जोगिनहाई टोल प्लाजा, सोहागी टोल नाका तथा चाकघाट बॉर्डर में वाहनों के निर्वाध आवागमन की व्यवस्था अधिकारियों के निर्देशन में की गयी है। रीवा प्रयागराज मार्ग में रीवा जिले में कही भी वाहनों के जाम की स्थिति निर्मित नहीं हुई संपूर्ण मार्ग में तीर्थयात्री बिना किसी परेशानी के रीवा जिले से गुजर रहे हैं। कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा भी लगातार निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *