Headlines

आग मे जलने से नवविवाहिता की गई जान, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

नगर प्रतिनिधि, रीवा

जिले में नवविवाहिता पर पेट्रोल डालकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है। बैकुंठपुर के समीप ग्राम छिउला में सरला पाण्डेय की पति व ससुराल वालों पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी देते हुए बताया गया है कि सरला को ससुराल में न केवल प्रताडि़त किया जाता रहा बल्कि उसके साथ अमानवीय अत्याचार तक हुआ. गंभीर दशा में सरला को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में कल भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई है.
कल मृतिका का शव परीक्षण के लिये मर्चुरी में रखा दिया गया था.मृतिका का मृत्यु पूर्व कथन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह हत्या कारित करने के आरोपियों का नाम बता रही है। पीडि़तों ने आरोपियों के विरुद्ध तत्काल हत्या के जघन्य अपराध का मामना कायम कर अतिशीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी तथा कठोर दण्डात्मक कानूनी कार्रवाई किये जाने की पुरजोर मांग की गई है.बैकुंठपुर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उसकी बेटी को पूर्व से ही प्रताडि़त किया जाता था और आए दिन उसके पति के द्वारा मारपीट की जाती थी जिसके बाद पति एवं उसके घर के लोगों ने मिलकर उसे जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया जिसका संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.
ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन छीन कर तोड़ा
परिजनों का आरोप है कि घटना से एक दिन पहले जब मृतका अपनी मां से बात कर रही थी तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका फोन छीन कर तोड़ दिया। उसी के बाद यह घटना हो गई। वहीं इस घटनाक्रम को लेकर मृतक के ससुर गंगा प्रसाद का कहना है कि जब वह खेत से अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने अपनी बहू को जलते हुए देखा, और आग बुझाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने मर्ग की कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी उमेश प्रजापति का कहना है कि महिला किसी कारण वश जल गई है। घटना की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *