Headlines

क्लास में बिना पैंट पहने 4 घंटे खड़ा रहा मासूम

विंध्यभारत, रीवा

शहर में संचालित एक निजी स्कूल में पढऩे वाले मासूम के साथ शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसकी शिकायत मैनेजमेंट से की गई। वहां, से एक्शन नहीं लेने पर परिजनों ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। वहीं, परिजनों की बात सुनकर कलेक्टर ने जांच की बात कही है। हालांकि मासूम छात्र अब गुमसुम रहने लगा है और स्कूल जाने से भी मना कर दिया है।
दरअसल, प्राइवेट स्कूल में पढऩे वाले 5 साल के मासूम की क्लासरूम में तबीयत बिगड़ी और उसकी वहीं पर टॉयलेट-लेट्रिन छूट गई। मौके पर क्लास ले रही टीचर ने उसको तो पहले खूब डांटा। इसके बाद टीचर और आया बच्चे को बाथरूम में खींचकर ले गईं। वहां उन दोनों ने उससे ही मैला साफ कराया। इसके बाद करीब चार घंटे तक बिना पैंट क्लास में खड़ा रखा।
टीचर की डांट और सजा के चलते बच्चा घंटों तक कडक़ड़ाती ठंड में बिना पैंट के खड़ा सुबकते और कांपता रहा। छुट्टी होने के बाद वह घर पहुंचा तो परिजनों को पता चला। तब परिजन बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे और मैनेजमेंट से शिकायत की। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
परिजनों की शिकायत करने के बाद भी स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर और आया पर एक्शन नहीं लिया। इसके बाद परिजनों ने लिखित में शिकायत कर दी। पैरेंट्स की शिकायत मिलते ही मैनेजमेंट ने उनको धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि- आपको अपना बच्चा आगे पढ़ाना है कि नहीं?
मासूम बच्चे से मैला साफ कराने की घटना बोदाबाग में किंडर गार्डन ज्योति स्कूल की बताई जा रही है। घटना के बाद से ही बच्चा गुमसुम रहने लगा है। वह किसी से भी बात करने में कतराता है। परिजनों ने बताया कि टीचर के व्यवहार का इतना असर पड़ा है कि वह रात में उठकर चिल्लाने लगता है। बच्चा स्कूल जाने से भी मना कर रहा है। वहीं, मैनेजमेंट के उचित एक्शन नहीं लेने पर परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की है।
स्कूल में हुए व्यवहार का बच्चे पर इतना असर पड़ा कि वह इससे बाहर नहीं निकल पा रहा है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात वह सोने के दौरान ही जोर-जोर से चिल्लाने लगा। साथ ही कह रहा था कि मैम मुझे मत मारो। मेरे ऊपर ठंडा पानी नहीं डालो। मुझे छोड़ दो प्लीज। परिजनों ने कहा कि उसकी हालत देख हम डरे हुए हैं।
परिजनों को एबीवीपी को किसी तरह का मामले का पता लगा तो उन्होंने स्कूल पहुंच प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, प्रिंसिपल ने कहा कि आया को हटा दिया गया है। इसके अलावा डीईओ ने कहा कि दो प्राचार्यों की टीम बनाकर जांच की जा रही है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग से इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वो की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *