नगर प्रतिनिधि, रीवा
रीवा में उत्तरायण सूर्य की आराधना का पर्व मकर संक्रांति मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मेले और पतंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रीवा के अटल पार्क में नगर निगम ने पतंग बाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए, उन्होंने पतंग भी उड़ाई।
नगर निगम की ओर से अटल पार्क में आयोजित सांस्कृतिक कार्यकम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जहां पतंगबाजी सहित अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पतंग उड़ाई और रीवा सहित प्रदेश और देश वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मकर संक्रांति उत्साह और उल्लास का त्योहार है। यह त्योहार हम सब में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।
रीवा, गोविंदगढ़ व गुढ़ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मकर संक्रांति का पर्व रीवा जिला में बड़ी श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाया जाता है, इस मौके पर श्रद्धालु व भक्त जन मंदिरों में पहुंचकर पूजा पाठ के माध्यम अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करके भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हमेशा की तरह इस बार भी रीवा, गोविंदगढ़ व गुढ़ में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।
रीवा किले में मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों की तादात में भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन तो किये ही साथ ही किला परिसर में सजी तरह तरह की दुकानों से अपने व अपने परिवार के लिये जरुरी सामानों की खरीददारी भी की गयी रीवा किले में जहाँ एक ओर कमजोर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते जहाँ भक्तों व मेला प्रेमियों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तो दूसरी ओर गोविंदगढ़ के खंधो धाम में मकर संक्रांति के अवसर पर उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं व भक्तों की भीड़ को बड़े ही सुगमता व सूझ बूझ के साथ नियंत्रित किया गया जिसके चलते भक्तों ने बिना किसी परेशानी माँ कालिका देवी के दर्शन किये व मातारानी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया गोविंदगढ़ के खंधो धाम में मकर संक्रांति के मौके पर वैसे तो प्रतिवर्ष माता के दर्शन के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन इस बार माता के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ ने सबको चकित कर दिया।
गुढ़ की रेड़वा नदी किनारे विराजमान नीलकंठ भगवान के दर्शन को जहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में स्थानीय व दूरदराज के गावों से मेला करने पहुंचे मेला प्रेमियों की भी भारी भीड़ देखी गयी।