युवा दिवस पर हुआ नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
किरण सेवा संस्थान द्वारा आधा सैकड़ा होम्योपैथिक चिकित्सकों का किया गया सम्मान
कई प्रदेशों से आए थे चिकित्सक, होम्योपैथी विधा पर साझा किये अपने अनुभव
विशेष संवाददाता, रीवा
होम्योपैथी चिकित्सा जगत में भी रीवा का दिन आज ऐतिहासिक माना जाएगा। कृष्णा राज कपूर मेडिकल ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में उपमुख्यमंत्री ने पी पी ओ मोड के तहत होम्योपैथी चिकित्सा कॉलेज तथा होम्योपैथी हॉस्पिटल खोले जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। आयोजकों द्वारा तीन एकड़ जमीन चिन्हित कर लिए जाने के बारे में बताए जाने पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही तत्परता से कराई जाएगी ताकि यहां पर होम्योपैथी हॉस्पिटल और कॉलेज तत्काल खुल सके। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला होम्योपैथी चिकित्सकों को दिए जाने वाले अवार्ड के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत में होम्योपैथी की भी अपनी एक अलग भूमिका है तथा काफी लोग इस विधा के माध्यम से इलाज करने में संतुष्ट होते हैं। इसलिए होम्योपैथी कॉलेज का खुलना आवश्यक है। इसी प्रकार होम्योपैथी के प्रति आकर्षित युवाओं के लिए भी यह एक मील का पत्थर साबित होगा। रीवा में अभी तक एलोपैथी का मेडिकल कॉलेज और आयुर्वेद का आयुष कॉलेज संचालित हो रहा है जहां से काफी छात्र निकल रहे हैं और रीवा ही नहीं देश और विदेश में इलाज के माध्यम से रीवा का नाम रोशन कररहे हैं। ऐसा ही होम्योपैथी चिकित्सा जगत में होना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में एलोपैथी, आयुर्वेद व होम्योपैथी की विधाओं से उपचार देकर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।
कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित शिविर में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि समय पर जाँच हो जाए तो रोग का इलाज आसान हो जाता है। निरोगी काया ही सबसे बड़ा सुख है। गत दिनों कैंसर सहित अन्य असाध्य बीमारियों की जाँच के लिए शिविर लगाए गए थे जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आए और लोगों को इलाज मिला। होम्योपैथी ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसका शरीर में निगेटिव असर नहीं होता वरन इसके दूरगामी लाभ मिलता है। उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व विद्यार्थियों को बधाई दी। शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक होम्योपैथी चिकित्सकों ने परीक्षण एवं इलाज किया। इस अवसर पर लोगों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संबंध में जागरूक किया गया।
डायमंड होम्यो अवार्ड सीजन 3 के अंतर्गत किराना सेवा संस्थान के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक डॉ अभय मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूज्य पिता स्व लाल जी शर्मा की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के नामचीन चिकित्सकों का सम्मान हो रहा है। इन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के बाहर से दर्जन भर चिकित्सक आए हुए हैं और आज वह यहां पर होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में मौजूद अतुल जैन ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जन सामान्य लाभान्वित होते हैं। उन्होंने भी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर बल दिया। इन सब मांगों के परिणाम स्वरूप अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने होम्योपैथी चिकित्सालय और हॉस्पिटल दोनों की स्थापना के लिए कहा है कि सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए कटिबद्ध है।
रीवा में भी पी पी ओ मोड़ के तहत होम्योपैथी कॉलेज खोलना चाहिए। मैं इसी मंच से इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे रहा हूं , आप अपनी कार्यवाही शुरू करिए भोपाल में किसी प्रकार की कोई अड़चन आएगी तो बताइएगा, मैं पूरी मदद करूंगा। इस कार्यक्रम में होम्योपैथी चिकित्सा विभाग से जुड़ी संचालक डॉ आयशा अली भी मौजूद नहीं और उन्होंने भी मुख्यमंत्री के आश्वासन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए तेजी से पहल की जाएगी ताकि यहां पर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज जल्दी शुरू हो सके। डायमंड होम्यो अवार्ड सीजन 3 के तहत तमाम बाहर से आए चिकित्सकों का स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, अतुल जैन एवं होम्योपैथिक चिकित्सक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें लोगों ने काफी सराहा।