Headlines

कला और अच्छे संस्कार ही जीवन को सही दिशा देते हैं : राजेंद्र शुक्ल

यदि भावी पीढ़ी नशे की शिकार हो गयी तो हर तरह का विकास निरर्थक हो जायेगा : शुक्ल
नई शिक्षा नीति से रोजगार के अवसर अब तेजी से पैदा हो रहे: जनार्दन

विशेष संवाददाता, रीवा

शिक्षित होने के साथ-साथ व्यक्ति का संस्कारित होना आवश्यक है। कला और अच्छे संस्कार ही जीवन को सही दिशा देते हैं। शिक्षा के साथ कला कौशल होने पर ही व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है। कला के बिना हमारा जीवन पूरी तरह से नीरस होगा। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के अनुगूंज कार्यक्रम का समापन अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनुगूंज कार्यक्रम में विद्यार्थियों के गीत संगीत और नृत्य कला की प्रतिभा को निखरने का अवसर दिया है। शिक्षा विकास की कुंजी है। हर विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा से ही अच्छा कैरियर और अच्छा जीवन बनेगा। विद्यार्थियों को सही दिशा देने और नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करके देश को विश्व गुरू बनाने का गुरूतर दायित्व शिक्षकों पर है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की राह में भटकने की वजह सही दिशा में विकास के कदम बढ़ाये यदि भावी पीढ़ी नशे की शिकार हो गयी तो हर तरह का विकास निरर्थक हो जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को अनुगूंज कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति लागू की है। इसके माध्यम से युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तथा रोजगार मूलक शिक्षा के अवसर मिल रहे हैं। इससे आत्मनिर्भर युवा पीढ़ी का निर्माण होगा। युवाओं को शिक्षा, संस्कृति, खेल और कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। कला जीवन की निराशा को दूर कर देती है। समारोह में अतिथियों का स्वागत संयुक्त संचालक शिक्षा के.पी. तिवारी ने किया। संभागीय अनुगूंज कार्यक्रम में रीवा संभाग के सभी जिलों के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, लोकगीत, नाटक आदि की रोचक प्रस्तुति दी। बघेली लोकगीत तथा राई नृत्य ने सबका मनमोहा। समारोह में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिला पंचायत सदस्य दीपक वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय आरएन पटेल, प्राचार्य पीके स्कूल वरूणेन्द्र प्रताप सिंह, जीपी उपाध्याय, शिवानंद तिवारी, श्यामनारायण शर्मा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गोलपार्क में रीवा शहर का दिल धडक़ता हैै : राजेंद्र शुक्ला
गोलपार्क में व्यापारी संघ द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि गोलपार्क में रीवा शहर का दिल धडक़ता है। गोलपार्क वासियों की आत्मीयता और प्रेम अद्भूत है। नया वर्ष रीवा शहर ही नहीं पूरे प्रदेश और देश के लिए मंगलमय् हो। रीवा शहर 2025 के अंत तक विकास की नई ऊचांईयाँ छूते हुए महानगर का रूप लेगा। रीवा में व्यापार, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है। मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा का सर्वाधिक लाभ रीवा के लोगों ने उठाया है। यह रीवा की आमजनता की जागरूकता का प्रमाण है। समारोह में बड़ी संख्या में समाजसेवी शामिल हैं मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। आप सबने मिलकर कोविड के संकटकाल में घर-घर जाकर दवाये, भोजन और हर तरह की सुविधायें पीडितों को दी हैं। यह हमारी रीवा की मेलमिलाव सेवा की अनूंठी परंपरा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में पचमठा में रिवर फ्रंट के निर्माण और मंदिरों के विकास के साथ बीहर नदी की आरती का क्रम शुरू हुआ है जिसका आज एक वर्ष पूरा हो रहा है। बीहर नदी और नहरों के माध्यम से विन्ध्य की धरती पर सोन नदी का अमृत जल पहुंचा है इसने किसानों की गरीबों को मिटाकर समृद्धि का वरदान दिया है। इससे रीवा का व्यापार भी तेजी से बढ़ा है। उप मुख्यमंत्री ने पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए सतायु होने की कामना की। उप मुख्यमंत्री ने केक खिलाकर श्री गुप्ता का मुहं मीठा कराया। समारोह में अतिथियों का स्वागत मनोज चड्ढा ने किया। समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, समाजसेवी प्रहलाद सिंह, कमलेश सचदेवा, सुभाष श्रीवास्तव, आशीष काकवानी, पार्षद समीर शुक्ला, पार्षद अम्बुज रजक, सुबोध पाण्डेय, श्रीमती हेमलता सिंह, शिवम तथा बड़ी संख्या में व्यापारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *