Headlines

सोहागी पहाड़ में स्थापित हुआ पुलिस सहायता केंद्र चालकों का धुलवाया मुंह, पिलाई चाय, फिर किया आगे रवाना

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र पहाड़ में स्थापित किया गया है जिसमें प्रतिदिन पुलिस जहां नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को पकड़ रही है, वहीं काफी दूर से वाहन चलाते आ रहे लोगों के मुंह धुलवाकर उनको चाय पिला रही है। पुलिस ने अब नियमित यहां पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया गया है कि सोहागी पहाड़ में कुंभ को देखते हुए पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। सोहागी पहाड़ में आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती है। पहाड़ से नीचे उतरने वाले वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है जिसकी वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं। इसके लिए सोहागी पहाड़ में पुलिस सहायता केन्द्र स्थपित किया गया है।
इस केन्द्र में पुलिस जो नशे की हालत में वाहन चलाने वाले है उनकी धरपकड़ कर रही है। यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते मिला तो उसके विरद्ध कार्रवाई की जा रही है जिससे वह पहाड़ में दुर्घटनाग्रस्त न हो। इतना ही नहीं जो लंबी दूरी के वाहन चालक है और जल्दी पहुंचने के समय पर्याप्त नींद नहीं लेते है उनके लिए भी यहां पर मुंह धुलवाने और चाय पिलाने की सुविधा है।
बताया गया है कि पुलिस ने अब यहां पर नियमित कार्रवाई शुरू कर दी है। हर समय यहां पर चेकिंग की जाती है और चेकिंग के दौरान सिर्फ नशे की हालत में वाहन चलाने वालो को पकड़ा जा रहा है। जो लोग अत्यधिक शराब का सेवन करके वाहन चलाते है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। इतना ही नहीं पुलिस यहां पर कई वाहन चालकों को मुंह धुलवाकर उनको चाय पिला चुकी है। पुलिस द्वारा लगातार सडक़ हादसों को रोकने के लिए सोहागी पहाड़ में काम किया जा रहा है।
सुंदरकांड का हुआ आयोजन
महाकुंभ मेले के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी सडक़ दुर्घटनाओ को कम करने के लिए भगवान की उपासना कर रहे है। बताया गया है कि जनपद के अािकारियों ने आज मंदिर में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया और कुंभ मेले में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने भगवान से प्रार्थना की। कुंभ में प्रतिदिन लाखों लोग प्रयागराज स्नान करने जायेंगे। ऐसे में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भगवान की उपासना भी की जा रही है।
इनका कहना है-
सोहागी पहाड़ के पुलिस सहायता केन्द्र में लगातार कार्रवाई चल रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है। इसके अलावा लंबी दूरी से वाहन चलाने वालों को मुंह धुलवाकर चाय पिलाई जा रही है ताकि वे पहाड़ से उतरते समय हादसे का शिकार न हो।
-उदित मिश्रा,
एसडीओपी त्योंथर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *