छमुआ, शाहपुर और मझियार में भी बनेंगे खेल के उत्कृष्ट स्टेडियम
विशेष संवाददाता, रीवा
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बन कुइयां में आज स्टेडियम का लोकार्पण विधायक अभय मिश्रा ने किया। विदित हो कि 10 साल पहले तत्कालीन विधायक नीलम अभय मिश्रा ने इस स्टेडियम का भूमि पूजन किया था लेकिन उसके बाद इसका निर्माण कार्य रुक गया था। नए कार्यकाल में स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ और शुक्रवार को लोकार्पित कर दिया गया।
कार्यक्रम में मौजूद विधायक अभय मिश्रा ने इस दौरान कहां कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं और इसके लिए मुझे जो भी संघर्ष करना पड़ेगा, मैं करूंगा। क्षेत्र का विकास ही मेरे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने पिछले कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन पांच सालों में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया था अन्यथा यह स्टेडियम कब का बन गया होता। अब इस स्टेडियम के निर्माण होने के फल स्वरुप आसपास के गांव के युवाओं को खेलने के लिए पर्याप्त स्थान मिल सकेगा और वह अपनी प्रतिभाओं में निखार ला सकेंगे। इसी प्रकार सेवा और पुलिस की तैयारी मैं दौड़ खुद करने वाले युवाओं के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी इसी प्रकार इन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में इसी प्रकार के बेहतरीन स्टेडियम छमुआ , शाहपुर और माझियार में भी निर्मित होंगे ताकि वहां के खिलाडिय़ों को पर्याप्त सुविधा मिल सकें। इन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के लोकार्पित होने के बाद आसपास के दो दर्जन से ज्यादा गांव के युवा यहां पर आसानी से आकर खेलेंगे। इस दौरान इशारे ही इशारे में इन्होंने कहा कि वह किसी के प्रति राजनीतिक विरोध की भावना नहीं रखते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग विकास में रोड़ा बनने का प्रयास करते हैं। लेकिन मैं उन बाधाओं को पार करते हुए भी विकास की गतिविधि को बढ़ाऊंगा। इन्होंने बताया कि सेमरिया में वर्ष 2008 के बाद नहरो का जो जाल बिछा था, उसी पर अब तक काम हो रहा है अब नए सिरे से नई कर योजना बनाई जा रही है ताकि जिन गांवों में नहरो का पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां पर भी पानी की उपलब्धता होने लगे और किसानों को पर्याप्त उपज मिलने लगे।
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने इस दौरान कहा कि स्टेडियम लोकार्पण का यह कार्यक्रम जितना महत्वपूर्ण था उतना ही क्षेत्रीय विधायक के विकास की प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण रूप से सामने आ रही है। इन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के बावजूद विकास का जज्बा लेकर जिस तरह संकल्पित भाव से श्री मिश्र चल रहे हैं वह निश्चित तौर पर उसमें सफल होंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नीलम मिश्रा, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र अग्निहोत्री, संतोष सोहगौरा आदि में भी अपने विचार रखें।