Headlines

राइस मिल के सामने धरने पर बैठे बुजुर्ग को थाना प्रभारी ने हाथ जोडक़र उठाया, मिल संचालक पर बकाया पैसा न देने का आरोप

नगर प्रतिनिधि, रीवा

चोरहटा उद्योग विहार में सच्चा फूड प्रोजेक्ट एंड राइस मिल के सामने एक बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर पैसे के लेनदेन को लेकर धरने पर बैठ गया है। ट्रांसपोर्टर ने इसकी शिकायत पहले थाना चोरहटा और पुलिस अधीक्षक रीवा से की। ट्रांसपोर्टर का आरोप है कि मिल मालिक ने 16 लाख रुपए का काम करवा कर उसका भुगतान नहीं किया। जिसके कारण वो धरने पर बैठे हैं। ऐसे में सूचना के बाद थाना प्रभारी आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बुजुर्ग को समझाने की कोशिश की। थाना प्रभारी ने बुजुर्ग से कहा कि मैं थाना प्रभारी हाथ जोड़ रहा हूं, उठ जाइए। जिस पर बुजुर्ग ने कहा कि चाहे मेरी जान चली जाए, मैं अपना अधिकार लेकर रहूंगा। आरोप है कि राइस मिल के संचालक ने प्रदर्शन कर रहे बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर पर कड़ाके की ठंड में ठंडा पानी डलवा दिया। ट्रांसपोर्टर राम द्विवेदी ने बताया कि मैं 2021 से इनके यहां काम कर रहा था। अब तक मेरा 16 लाख रुपए बकाया है। अब यह कह रहे हैं कि मैं आपका पैसा नहीं दूंगा।
फिलहाल सूचना मिलने के बाद पहुंचे चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने मामले को शांत कराया है और दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद दस्तावेज प्रस्तुत करने की लिए कहा है। बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर को आश्वासन दिया गया है कि दस्तावेज में कमी पाए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई न होने पर बुजुर्ग ने राइस मिल के सामने आत्महत्या करने के लिए चेतावनी दी है। वहीं पूरे मामले में चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा का कहना है कि बुजुर्ग को समझाइश दी गई है कि किसी प्रकार से आवागमन बाधित न करें। क्योंकि यह कानूनन अपराध है। राइस मिल संचालक को भी समझाइश दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *