Headlines

टीआरएस कॉलेज का मूल्यांकन करने आई नैक टीम ने लिया जाएजा

बारीकियो के साथ पूरे कॉलेज का किया भ्रमण, देखी सुविधाएं
एनएसयूआई ने बताई थी कई समस्याएं

विशेष संवाददाता, रीवा

संभाग के सबसे पुराने शैक्षणिक केंद्र ठाकुर रणवीर सिंह महाविद्यालय की स्थितियों का जायजा लेने केंद्र द्वारा गठित नैक टीम ने मुआयना किया। इस दौरान महाविद्यालय की पठन-पाठन की व्यवस्थाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि नैक टीम के अनुमोदन के बाद महाविद्यालय को विभिन्न तरह के संसाधन उपलब्ध कराए जाने की अनुशंसा यही टीम करती है। दो दिनों तक चल निरीक्षण अभियान के दौरान टीम के सदस्य पठन-पाठन की गतिविधियां देखने के साथ छात्रों की सुविधाओं को भी गंभीरता के साथ देखा। नैक टीम के आने की खबर लगने पर टीआरएस महाविद्यालय प्रबंधन ने समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर रखी थी। अब यह टीम निरीक्षण रिपोर्ट देगी और उसके बाद जिस स्तर की ग्रेडिंग मिलेगी उसके अनुसार कॉलेज को अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने महाविद्यालय के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि नेक की टीम आने के पहले ही सुचारु व्यवस्था दिखाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि असलियत कुछ और रही है। इस संगठन के छात्र लगातार विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन प्रदर्शन करते रहे हैं। अब देखना यह होगा कि नैक टीम के निरीक्षण की स्थितियां क्या थी और उसके बाद सरकार क्या निर्णय लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *