Headlines

2 महीने से फरार 14 गुंडों पर पुलिस प्रशासन ने घोषित किया इनाम, शुभम परोहा पर 10 हजार, बाकी पर 7 हजार का इनाम

आकृति टॉकीज के पास दो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर की थी पिस्टल से फायरिंग

विशेष संवाददाता, रीवा

शहर में स्थित आकृति टॉकीज रोड में 2 महीने पहले हुए गोली कांड के मामले में रविवार को पुलिस ने 14 फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है। इस गोलीकांड मामले में एक पक्ष के 11 आरोपी शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष के तीन आरोपी हैं जो सभी अभी तक फरार चल रहे हैं।
इस मामले में सिविल लाइन थाना के निरीक्षक कमलेश साहू ने बताया कि 4 नवंबर को आकृति टॉकीज के पास दो पक्षों के बीच एक दूसरे की झड़प हुई थी और इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। यह भी बताया गया है कि इस झगड़े के पहले दोनों पक्ष एक दूसरे को चार दिन पहले से फोन पर चुनौती की बातें कर रहे थे और धमकियां दे रहे थे। दोनों पक्षों के बीच आपसी लड़ाई का मकसद अपना वर्चस्व कायम रखना और शहर में डॉन बनने का था। बताया गया है कि उक्त मामले में आयुष पाठक और शीतलांचल ने एक दूसरे को खुद को भाई कहकर संबोधित करने का आदेश दिया था। आकृति टॉकीज के पास दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे पर हमला कर हत्या करने की नीयत से पिस्तौल से फायरिंग की गई थी गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मोहना किया था और सभी पहलुओं की जांच की थी। घटना के बाद से ही दोनों गुटों के खिलाफ अपराध कर विवेचना में लिया गया था। इस मामले में सीएसपी रितु उपाध्याय की नेतृत्व में 23 सदस्य एस आई टी टीम का गठन किया गया था। जिसमें से एस आईटी ने 5 फरार आरोपियों को काफी मशक्कत के साथ गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इस घटनाक्रम में अभी भी 14 लोग फरार चल रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सभी पर इनाम घोषित कर दिया है। इसमें एक आरोपी पर 10000 और शेष 13 अन्य आरोपियों पर 7-7 हजार का इनाम घोषित किया है।
इन पर घोषित किया गया है इनाम
शुभम परोहा पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जबकि उज्जवल तिवारी उर्फ उत्कर्ष तिवारी, विपिन यादव, अंशुल तिवारी, विक्की यादव, सौरभ कुशवाहा, आशीष सिंह, पुनीत सिंह, राजीव यादव, शिवांशु यादव, धीरेंद्र पटेल, विनय दीपंकर, उपेंद्र मौर्य उर्फ प्यारे और रवि पांडे सभी पर 7 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
मैं हूं डॉन…. मैं हूं यहां का भाई
मुंबई की तर्ज पर होने वाले अपराधों की श्रेणी में यहां भी अपराध की गतिविधियां तेजी से पनपने लगी है। भाईगिरी का जोश यहां भी पैदा होता दिखाई देने लगा है। केवल मुझको ही भाई माना जाए यह दिखावा करने का प्रयास किया जा रहा है। आकृति टॉकीज के पास हुआ यह मामला दो महीने से चर्चा में है। इस मामले में 14 आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से पुलिस की किरकिरी हो रही थी। फल स्वरुप पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए इन आरोपियों पर इनाम घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *