आनंद विहार से रीवा आने वाली ट्रेन चल रही 8 से 10 घंटे लेट
विशेष संवाददाता, रीवा
जिले वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे मंत्रालय ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए एक स्पेशल ट्रेन को शुरुआत करने का निर्णय लिया है। रीवा और विंध्य वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। आगामी 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस जानकारी के अनुसार 12 जनवरी से रीवा-मानिकपुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08248 रीवा से 6:45 सुबह से चलाई जाएगी। वहीं मानिक पुर से गाड़ी संख्या 08247 आगामी आदेश तक 13:15 पर रीवा के लिए रवाना होगी। सतना के लोगों को इसका लाभ लेने के लिए कैमा स्टेशन तक आना पड़ेगा, क्योंकि यह ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। बताया गया है कि यह ट्रेन रीवा से कैमा के बीच सभी छोटे स्टेशनों में रुकेगी और सवारी लेते हुए मानिकपुर तक जाएगी जहां से लोग प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इस मामले में लोगों का कहना है कि इस ट्रेन से लोगों की ज्यादा दिलचस्पी नहीं रहेगी क्योंकि यह ट्रेन मानिकपुर तक ही चलने वाली है। अगर प्रयागराज तक जाती तो लोग इस ट्रेन के प्रति आकर्षित होते।
कोहरे के कहर से परेशान दिल्ली वाली ट्रेन
आनंद विहार से चलकर रीवा आने वाली ट्रेन इन दोनों कोहरे के कहर का शिकार है। पिछले तीन दिनों से लगातार ट्रेन को रीशेड्यूल किया जा रहा है। शुक्रवार को यह ट्रेन यहां 7 घंटे लेट रीवा पहुंची थी वहीं शनिवार की शाम सुबह 11:00 बजे की बजाय यह ट्रेन 8 घंटे लेट यानी कि सायं 7:00 बजे रीवा पहुंची। जिसके डेढ़ घंटे बाद रीवा से रवाना हुई। जिससे दिल्ली और कानपुर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि आनंद विहार से चलकर रीवा आने वाली यात्री भी ट्रेन में परेशान होते रहे।