विंध्यभारत, रीवा
इस सृष्टि में मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है जिसको चरितार्थ कर रहे हैं रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मेडिसिन के विभाग अध्यक्ष डॉ मनोज इंदुरकर। उनकी विशिष्ट सेवाओं को देखते हुए साईं सेवा ट्रस्ट और रेवा खंडे परिवार ने गत दिवस उन्हें सम्मानित किया। इस बीच उन्होंने कहा कि रीवा की धरती में उन्हें पर्याप्त स्नेह मिला और मैं भी अब इसी धरती में रहकर रीवा की लोगों के लिए समर्पित रहूंगा। डॉक्टर इंदुरकर ने इस बीच कहां कि अस्पताल में अब विशिष्ट सुविधा उपलब्ध हो रही हैं और हम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम संकल्पित हैं। सम्मान समारोह के अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता, सरदार प्रहलाद सिंह, कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू, भाजपा नेता जितेंद्र मिश्रा के अलावा साईं संस्थान के पुजारी मनसुख लाल, अध्यक्ष अजय धमीजा, अध्यक्ष रीवा खंडे परिवार, राजेश साहनी, अनिल त्रिपाठी, विवेक महिंद्रा, अनूप दुबे, महेश लैडवानी, एड श्री प्रकाश तोमर, पूर्व पार्षद विश्वनाथ सिंह खारोल, रजनीश पांडे अध्यक्ष रीवा ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सुशील पांडे उर्फ राजू बेसा, मोहित मिश्रा, राजेश भल्ला, रमाकांत पुरवार आदि भी मौजूद थे।