नगर प्रतिनिधि, रीवा
दो मोटर साइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़त में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को घर वालों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। बीती रात एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरे युवक का इलाज अभी चल रहा है जिसकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया गया है कि दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। मनोज केवट पिता ललपा केवट 25 साल साकिन उमरी थाना चोरहटा गत दिवस मोटर साइकिल में सवार होकर अपने घर जा रहा था। वह उमरी गांव के पास आया तो वहां से गुजरी तेज रफ्तार मोटर साइकिल के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिससे युवक बाइक सहित गिर गया।
दूसरी मोटर साइकिल में भी सवार युवक जख्मी हो गया था जिसको घातक चोट आई थी। आसपास के लोगो की सूचना पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घायलों को काफी चोट आई थी जिस पर उनको आनन-फानन में इलाज हेतु अस्पताल लाया गया।
बताया गया है कि अस्पताल में भर्ती युवक की बीती रात मौत हो गई। दूसरे युवक का इलाज अभी अस्पताल मेंं चल रहा है। हादसा वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो मोटर साइकिलों के बीच भिड़ंत हुई थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।