नगर प्रतिनिधि, रीवा
बेकाबू ट्रक ने हाइवे में आतंक मचा दिया। उसने सडक़ गुजरने वाले छोटे वाहन चालकों को ठोकर मार दी। कई लोगों को जख्मी करने के बाद भी ट्रक नहीं रुका। बाद में वह गांव की सडक़ में घुस गया और एक खेत में फंसने की वजह से ट्रक रुक गया। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये जिनको आसपास के लोगों की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि बेकाबू ट्रक ने आज हाइवे में आतंक मचा दिया। ट्रक प्रयागराज की तरफ जा रहा था। उसने हाइवे में कई स्थानों में छोटे वाहन चालकों को ठोकर मार दी। चंदई थाना सोहागी में उसने मोटर साइकिल से जा रहे पति-पत्नी को ठोकर मार दी जिससे बाइक सहित दोनों लोग गिरकर जख्मी हो गये। इसके बाद आरोपी चाकघाट पुलिस थाने के सामने आया और यहां पर स्कूटी से जा रहे दो युवकों को ठोकर मार दी।
चाकघाट के आगे वह यूपी सीमा में प्रवेश किया तो एक रिक्शे वाले को ठोकर मारकर जख्मी कर दिया। बताया गया है कि चालक ने ट्रक को हाइवे से निकालकर एक गांव की सडक़ में घुसेड़ दिया। वह सडक़ के किनारे खेत में फंसने के बाद रुक गया। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोडक़र भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर नारीबारी थाने की पुलिस स्पाट में पहुंची जो ट्रक को थाने ले आई। सडक़ दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गये थे जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। एक व्यक्ति को काफी ज्यादा चोटे आई है।