Headlines

निबिहा गांव में दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार!, पैसों की जरूरत को पूरा करने वृद्ध दंपती को उतारा था मौत के घाट

नगर प्रतिनिधि, रीवा

वृद्ध दंपती की निर्मम हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। अकेले रहने वाले दंपती की सपत्ति पर पड़ोसी की नियत खराब हो गई थी। उसने पैसों की कमी को पूरा करने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों से चुराए गए जेवर व रुपए बरामद किए गए हैं। मऊगंज थाने के निबिहा भाठी गांव में मंगल यादव 85 व पत्नी तेरसरी यादव 83 की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वृद्ध को आरोपियों ने गला घोंटकर मारा था, जबकि पत्नी पर हंसिया से हमला कर हत्या की थी। इस अंधी हत्या का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी जो लगातार संदेहियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस का डाग घटनास्थल से पड़ोसी के घर में घुसा था जिस पर पड़ोसी पहले ही दिन से पुलिस राडार में आ गया था। पड़ोरी श्रीनिवास पाल उर्फ ददोली पिता रामगोपाल निवासी भाठी जंगल कलरान टोला को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा तो उसने अपने साथी साकिर अहमद उर्फ छोटे खान पिता समशेर बक्श निवासी उमरी थाना मऊगंज के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके साथी को भी पकड़ लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चुराए गए जेवर व नकद रुपए बरामद किये हैं। घटना दिनांक की रात दोनों आरोपियों ने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया था। वृद्ध ने दरवाजा खोला तो वे घर के अंदर चले गए। पहले वृद्ध की बिस्तर पर गला घोंटकर हत्या की और बाद में अंदर पत्नी ने जब शोर मचाने का प्रयास किया तो उसको भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पूरे घर की तलाशी ली जो जेवर व रु उनके हाथ लगे उसे लेकर चंपत हो गए।
मिल गए आरोपियों के स्वार्थ: दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों के स्वार्थ आपस में मिल गए थे। आरोपी साकिर अहमद को पैसों की जरूरत थी जिसके लिए उसने अपने दोस्त से बात की थी। पड़ोसी को अपने घर के सामने वृद्ध की जमीन चाहिए थी, जिसे वह बेचने को तैयार नहीं था। इस पर दोनों मिलकर इस हत्याकांड की खौफनाक साजिश को रच डाला और बड़ी सफाई से उसे अंजाम दिया।
इस संबंध पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पति पत्नी घर में अकेले रहते थे, जिनकी हत्या कर आरोपियों ने जेवर व रुपए चुराए थे। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरतार कर लिया है। उनमें उनका पड़ोसी भी शामिल है। आरोपियों से जेवर व रुपए बरामद हुए हैं। जांच में यदि अन्य लोगों के नाम सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *