Headlines

शराब पी कर गाड़ी चलाने वालो पर ड्रिंक और ड्राइव की कार्यवाही

नगर प्रतिनिधि, रीवा

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में उप. गुढ़ पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे और गुढ़ के अंदर से निकलने वाली दोनों मार्गों पर नए साल के लगने से पहले और नए साल के उसमे लोगों के द्वारा दारू पी कर गाड़ी चलाना और राह चलते लोगों के साथ बदतमीजी अभद्रता करना उसको देखते हुए गुढ़ पुलिस के द्वारा 2 दिन पूर्व सडक़ पर दारू पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर एवं दारु पीने के बाद बीच राह में और हुड़दगिया करते हुए एवं पीने के बाद रोड में स्टंट बाजी करने वाले लोगों पर कार्यवाही की गई है। जिसके लेकर गुढ़ थाना प्रभारी शैली यादव के नेतृत्व में गुढ़ थाना के समस्त स्टाफ के द्वारा यह वाहन चेकिंग लगाया गया जिसमें जिन लोगों के द्वारा दारू पीकर वाहन चलाए जा रहे थे उन पर ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला पंजीबद करते हुए उन पर कार्यवाही की गई। वही गुढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार आगामी दिनों तक भी चलती रहेगी इसलिए दारू पीकर गाड़ी ना चलाएं अगर गाड़ी चलाते पाए गए तो आपके ऊपर ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला पंजीबद्ध करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शैल यादव थाना प्रभारी गुढ़,उ. नि. आर के. पाण्डेय, प्र. आर. द्वारिका पटेल, अयोध्या प्रसाद प्रजापति, रामरतन वर्मा आरक्षक मनोज निनामा, विपिन यादव, विष्णु प्रजापति, मयंक गौतम, राजकुमार सहित कई अन्य स्टाफ की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई है जो की लगातार यह कार्यवाही आगामी नव वर्ष के पहले और नये वर्ष लगने के बाद भी चलती रहेगी इसलिए गुढ़ पुलिस ने यह सलाह दी है कि कोई भी व्यक्ति दारू पीकर वहांन ना चलाएं या वाहन चलाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *