इस समय 100 की नई नकली नोट काफी मात्रा में बाजार में उतारने का प्रयास
विशेष संवाददाता, रीवा
इन दिनों एक 100 रुपये की नोट लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। इस नोट की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है । जब ये नोट पुलिस के पास पहुंची तब इसकी असलियत सामने आई, जिसे जानकर लोगों के होश उड़ गए. रीवा पुलिस ने साफ कर दिया कि ये 100 रुपये की नोट नकली है । अब लोगों में डर है कि रीवा में नकली नोटों का धंधा शुरू हो चुका है।
ऐसे में पुलिस ने लोगों को असली और नकली नोटों को पहचानने का तरीका बताया और सावधान रहने को कहा। इसी कड़ी में रीवा विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि कैसे नकली और असली नोटों की लोग पहचान करें। उन्होंने बताया कि आर बी आई द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा के बाद जालसाजों ने 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोटों की आपूर्ति बढ़ा दी है। इन्होंने बताया कि आरबीआई की घोषणा के बाद से लोग करीब हर दिन नकली नोटों का शिकार हो रहे हैं। कई बार जाने-अनजाने में हमारे हाथ ऐसे नकली नोट लग जाते हैं, जो बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बाजार में मौजूद 100, 200 और 500 रुपये के असली और नकली नोटों में कैसे फर्क किया जाए?
आप असली 100 रुपये के नोट को सी थ्रू रजिस्टर से पहचान सकते हैं. 100 रुपये के नोट पर यह एक फ्लोरल डिजाइन जैसा होता है, जो वॉटरमार्क के बगल में वर्टिकल बैंड पर बना होता है. इस पर 100 लिखा होता है, लेकिन यह तभी दिखाई देता है, जब आप इसे लाइट में देखते हैं. इसके अलावा, आप नोट के वॉटरमार्क में हल्के शेड में गांधीजी की तस्वीर भी देख सकते हैं. यहां आपको 100 भी लिखा हुआ दिखाई देगा. इसे थोड़ा तिरछा करने पर साफ देखा जा सकता है. इसके अलावा, नोट पर 2 मिमी के सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत और क्रक्चढ्ढ भी लिखा हुआ दिखाई देता है. अलग-अलग एंगल से देखने पर यह नीले और हरे रंग में दिखाई देता है. इसके अलावा, अगर आप महात्मा गांधी और वर्टिकल बैंड के बीच में मैग्नीफाइंग ग्लास से देखने की कोशिश करेंगे, तो आपको आर बी आई और 100 लिखा हुआ दिखाई देगा। इसी प्रकार 200 एवं 500 की नोटों के लिए भी चिन्नांकन है जिन्हें दृष्टि बाधित लोग भी आसानी से पहचान सकते हैं। लेकिन वर्तमान में 100 का नोट खतरा बना हुआ है और काफी मात्रा में रीवा शहर में चलने की भी जानकारी दी गई है।