कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कलाकार, अभिनेता एवं म्यूजिक बैंड देंगे प्रस्तुति
विशेष संवाददाता, रीवा
कला के क्षेत्र में रीवा को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फि़ल्म एवं नाट्य महोत्सव के पांचवें आयोजन का पोस्टर आज विमोचित हुआ। पोस्टर का विमोचन मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस वर्ष पाँचवे चित्रांगन महोत्सव में 20-24 फरवरी 2025 तक देश के प्रसिद्ध कलाकार एवं अभिनेता एवं म्यूजिक बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा प्रति वर्ष इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
फेस्टिवल डायरेक्टर अंकित मिश्रा एवं शुभम पाण्डेय ने बताया कि दर्शकों द्वारा प्रत्येक वर्ष चित्रांगन को सराहा जाता है और इसी क्रम में इस वर्ष आयोजन को और भी भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए तीन दिवस की जगह पाँच दिवस तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष आयोजन में फि़ल्म एक्टर रघुबीर यादव, पंचायत वेब सीरिज़ के अभिनेता दुर्गेश कुमार, देश में धूम मचाने वाले साधो बैंड की प्रस्तुति होगी। इस वर्ष दुनिया के 60 देशों से कई फिल्म्स एवं शार्ट फिल्म्स आई हैं जिनमे से चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन भी नि:शुल्क किया जाएगा। फि़ल्म, नाटकों, लोककला, एवं संगीत से सजे इस आयोजन को लेकर तैयारियाँ प्रारंभ हो गई है। रंग उत्सव नाट्य समिति के सभी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति एवं महोत्सव की तैयारी एक साथ कर रहे हैं।
पोस्टर विमोचन सत्र में राजेन्द्र शुक्ल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम रीवा को विश्व पटल पर स्थापित करने में महती भूमिका निभा रहा है। जहाँ एक ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार रीवा में अपनी सहभागिता निभाते हैं वही स्थानीय कलाकारों को इस मंच के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर नगर निगम परिषद अध्यक्ष व्यकटेश पाण्डेय, विभु सूरी, कलाकार राज तिवारी भोला, अखंड प्रताप सिंह, गौरव सिंह, विशेष मिश्रा, आदर्श दीक्षित, दीपक पटेल, रेहान खान, ऋषव पाण्डेय,सृचिता ओझा, राधिका, अनुभव दुबे, हमज़ा, खुशी, ग्लोरी उपस्थित रहे।