नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिले में मंगलवार रात करीब 8:00 बजे चाकू की नोक पर लाखों की लूट हो गई। सेल्समेन शहर में कैश कलेक्ट कर रेलवे ओवर ब्रिज से गुजर रहा था। अचानक तीन नकाबपोश बदमाश वहां आ धमके। तीनों ने सेल्समैन को घेर कर चाकू दिखाए और 2 लाख कैश लूट कर वहां से रफू चक्कर हो गए।
जय मार्केटिंग कंपनी के नंदलाल सोंधिया ने बताया कि युवक से घटनाक्रम की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को मिली तो आनन – फानन में सभी लोग मौके पर पहुंच गए सिविल लाइन थाना पुलिस और चोरहटा थाना पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लूट करने वाले बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पीडि़त युवक का नाम अमन मिश्रा है। जो जय मार्केटिंग सेल्स कंपनी में काम करता है। बताया गया कि युवा मीशो और फ्लिपकार्ट कंपनी का कलेक्शन करके लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे अपना शिकार बना लिया। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा का कहना है कि घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।