रीवा। अरक्षको ने नशे में मदमस्त होकर युवक के साथ किए दरिंदगी,थाने में बंद कर रात भर बिना किसी अपराध के प्रताडि़त करते रहें जिले के जवा थाने में पदस्थ दो आरक्षक ने शराब के नशे में युवक के साथ बुरी तरह मारपीट तो किए ही उसके साथ प्रताडि़त भी किया गया सिगरेट के गुल से आखों एवम शरीर को दागा गया पीडि़त युवक भगवती मानव कल्याण संगठन का सदस्य बताया जा रहा जो अपने संगठन के साथ आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाया। यह घटना 24 दिसंबर के रात्रि की है जवा थाने में पदस्थ आरक्षक सूरज सिंह,वा वेद प्रकाश वर्मा ग्राम भुंगाव जा पहुंचे जहा पर शेरबहादुर सिंह के घर में दबिश देकर उनके पुत्र रोहित सिंह को बिना किसी अपराध के उठा ले गए पीडि़त परिवार थाने भी गया तो उसे थाने से भगा दिया गया और पूरी रात्रि थाने में बंद कर मारपीट की गई वा सिगरेट के गुल भी दागे गए युवक को अंधा,अपाहिज करने का प्रयास भी किया गया,, सुबह जब ग्राम वासी थाने पहुंचे तो युवक के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही कर एसडीएम नयालय में पेश किया गया तो वही युवक ने बताया की दोनो आरक्षक शराब के नशे में थे और जमकर मारपीट करते हुए प्रताडि़त किया गया, पीडि़त ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर से मिलकर न्याय की गुहार लगाया।
अरक्षको ने थाने में बंद कर युवक को जमकर पीटा, सिंगरेट के गुल से भी दागा
