विशेष संवाददाता, रीवा
श्री धाम वृंदावन के पीठाधीश्वर ब्रह्मचारी अमयेश्वर प्रपन्नाचार्य महाराज बीती शाम अल्प प्रवास पर दैनिक विंध्य भारत रीवा के मुख्य कार्यालय तिलक नगर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने विंध्य भारत समाचार पत्र को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय अखबार बताते हुए कहा कि पहले नाम सुना करता था और आज मैंने देखा भी, समाचारों का संकलन और सभी दिशाओं के समाचार अन्य की तुलना में बेहतर समझ आ रहा है।
इन्होंने संपादकीय टीम से भी मुलाकात की और कहा कि समाचार पत्र में नैतिकता से जुड़ी खबरों तथा धर्म अध्यात्म की खबरों को भी प्रमुखता दी जाए। अपराध जगत की खबरों को कम स्थान मिलना चाहिए। इन्होंने कहा कि प्रिंट के माध्यम से आम आदमी के पास तक सुबह की चाय के दौरान पहुंचने वाला अखबार कई बार उनकी दिनचर्या पर भी असर डालता है। इस दौरान विंध्य भारत के सी एम डी जितेंद्र मिश्र के अलावा एडिटर इन चीफ अनिल त्रिपाठी, समूह संपादक सुनील अग्निहोत्री समेत देवेंद्र द्विवेदी स्वामी जी एवं देवेंद्र दुबे समेत सभी ने पुष्प हारों से उनका स्वागत किया। इस बीच वह श्री मिश्र के आवास पर भी अपने शुभचिंतकों के साथ पहुंचे और ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा के बारे में कई संस्मरण सुनाते हुए कहा कि कहा कि गुढ़ क्षेत्र में दुर्मन कूट धाम में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है इससे पूरे क्षेत्र का कल्याण होना तय है। वह एक महान तपस्वी थे तथा गुढ़ के दुर्गम दुर्मन कूट को अपनी तपोस्थली बनाया था। दुर्मन कूट धाम क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प लेने वाले जितेंद्र मिश्र को उन्होंने बधाई दी तथा कहा कि देवरहा बाबा का आशीर्वाद उन्हें अवश्य मिलेगा।
ब्रह्मचारी अमयेश्वर प्रपन्नाचार्य महाराज के साथ हरिओम शास्त्री , अभिषेक शास्त्री, देवदत्त जी, रामायण प्रसाद अग्निहोत्री, सरपंच बृजभान पटेल, योगेश अग्निहोत्री, प्रमोद विश्वकर्मा और धीरू शुक्ला भी साथ चल रहे थे।