
उप मुख्यमंत्री ने लक्ष्मणबाग में बिछिया रिवर फं्रट का किया लोकार्पण, संस्कृति के विरासत के पुर्नस्थापना के दौर में रीवा पीछे नहीं : शुक्ल
परिक्रमा पथ के बन जाने से श्रृद्धालु परिक्रमा कर प्राप्त कर सकेंगें पुण्यलक्ष्मणबाग के दर्शन के बाद ही पूर्ण मानी जाती है चारों धाम की यात्रा नगर प्रतिनिधि, रीवा उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि देश में संस्कृति के विरासत के पुनस्थापना का दौर चल रहा है। इस कार्य में रीवा भी पीछे…