विंध्यभारत, रीवा
रीवा जिले के वरिष्ठ चिकित्सक और सेवा निवृत्त क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा और शहडोल संभाग डॉ. बी एल मिश्रा ने विज्ञप्ति जारी कर मऊगंज विथान सभा के विधायक प्रदीप पटेल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि विगत एक सप्ताह से मऊगंज जिला के पुलिस चौकी खटखरी अंतर्गत ग्राम देवरा में महादेवन मंदिर में अतिक्रमण को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित है। परिसर में कुछ क्षेत्रीय लोगों व आपके द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर न केवल मऊगंज जिला बल्कि रीवा जिला में भी जनता इस घटनाक्रम से बहुत तकलीफ में है। आप विगत छ:वर्षों से मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। आपके द्वारा या अन्य लोगों के द्वारा कभी भी इस विषय को नहीं उठाया गया । अचानक देवरा में विवाद की स्थिति निर्मित होना लोगों के समझ से परे हैं। अतिक्रमण हटाना शासन की ब्यवस्था है न कि विधायक या कोई अन्य व्यक्ति कानून को हांथ में लेकर कुछ लोगों के साथ गैंती-फावड़ा लेकर दीवार तोडऩा चाहिये। मऊगंज विधानसभा के अंतर्गत आमजन के अमन चैन और सुख शांति हेतु आग्रह है कि आप एक माह के लिए तीर्थ स्थल के लिए चले जायें ताकि क्षेत्र में लोग शांत वातावरण व भाईचारा बरकरार रहे व जिला प्रशासन भारत शासन व सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन अनुसार अपना कार्य निष्पक्ष रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।