Headlines

जमीनी विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, 6 लोग हुए घायल

नगर प्रतिनिधि, रीवा

शहर के निपानिया में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। यहां जमीन की नाप के बीच दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। मामला बुधवार शाम 5 बजे का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे। जहां स्थिति पर काबू पाया गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 स्थित निपनिया पुल की है। जिन दो पक्षों में विवाद हुआ है। उनमें पहला सोनू खान का परिवार है, जबकि दूसरा कुशवाहा परिवार है। बताया कि सोनू नामक व्यक्ति के यहां जमीन की नाप का काम चल रहा था। तभी कुशवाहा परिवार ने उस पर आपत्ति जताई। दोनों पक्षों में पहले वाद-विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।
जमीन की नपाई के समय हुआ विवाद उमेश कुशवाहा ने बताया कि जमीन की माप की जानकारी मिली तो हमारे परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, क्योंकि हमारी जमीन भी वहां से सटी हुई है, इसलिए हमने वहां जाना जरूरी समझा। लेकिन वहां हमारे साथ मुस्लिम सोनू के परिवार लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, हमें दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। जबकि दूसरे पक्ष से सोनू का कहना है कि मारपीट की शुरुआत कुशवाहा परिवार ने की। जिसके बाद बचाव के लिए हमने जवाबी हमला किया। फिलहाल दोनों पक्ष मारपीट के मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस राजस्व अधिकारियों की मदद से घटना की जांच कर रही है। सीएसपी शिवाली तिवारी के मुताबिक दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल स्थिति अब सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *