सतना स्टोर डिवीजन से ही नहीं उपलब्ध करवाए जा रहे ट्रांसफार्मर
बिजली न मिल पाने की वजह से खेतों की सिंचाई प्रभावित, बोनी भी हो जाएगी लेट
विशेष संवाददाता, रीवा
पिछले कुछ दिनों से किसान एक ओर जहां खाद की किल्लत को लेकर अपना आक्रोश जता रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिले के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर जले होने से पूरा गांव का गांव अंधेरे में है और किसानों के खेतों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस बीच विभाग दावे कर रहा है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है। विद्युत वितरण कंपनी के निचले स्तर के कर्मचारी यह मानते हैं कि स्थिति विकट होती जा रही है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत रीवा संभाग के सभी जिलों के मामले में कंपनी के अधिकारी दावे कर रहे हैं कि 1 साल की भीतर 4800 से ज्यादा ट्रांसफार्मर लगा दिए गए। दूसरी ओर सबसे ज्यादा शिकायत विभिन्न गांव से इस बात की आ रही है कि उनके यहां के ट्रांसफार्मर जल गए हैं लेकिन पात्रता होने की बावजूद बदला नहीं जा रहा है जिससे गांव का किसान तथा पढऩे वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सतना डिवीजन के दफ्तर से ट्रांसफार्मर समेत अन्य विद्युत उपकरण हर हफ्ते के सोमवार और गुरुवार के दिन उपलब्ध कराये जाते हैं। लेकिन गत दिवस सोमवार को रीवा जिले के त्यौथर, सिरमौर , मनगवा, मऊगंज डिवीजन की गाडिय़ां ट्रांसफार्मर लेने सतना गई हुई थी। लेकिन ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराए गए। संबंधित डिवीजन से गई हुई गाडिय़ों का जहां एक और डीजल खर्च हुआ वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी दिन भर भूखे प्यासे रह गए। उनसे यह कहा गया कि अभी ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। वह उल्टे पांव वापस आ गए।
त्यौंथर में सर्वाधिक शिकायतें
इस मामले में सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि त्यौंथर सब डिवीजन में पात्र ट्रांसफार्मर के जलने की शिकायत सबसे अधिक है। यहां पर 60 से अधिक ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। इसी प्रकार मऊगंज में 15, पश्चिम डिवीजन में 27 एवम पूर्वी डिवीजन में 20 ट्रांसफार्मर जले होने की शिकायतें दर्ज है। जिन्हें अभी तक बदल नहीं जा सका है। अगले एक हफ्ते तक बदले जाने की कोई उम्मीद भी नहीं है। जिससे किसानों की बेचैनी और बढ़ गई है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता आई के त्रिपाठी इस संबंध में कहते हैं कि पात्र ट्रांसफार्मर बदलने का हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। इनका कहना था कि रीवा में केवल सात पात्र ट्रांसफार्मर ही खराब है। गत दिनों ट्रांसफार्मर इशू भी किए गए हैं । पिछले साल की तुलना में संभाग के सभी जिलों में लगभग 4800 ट्रांसफार्मर इशू किए जा चुके हैं। इन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपात्र ट्रांसफार्मर बदल पाना संभव नहीं है।