Headlines

अवैध पिस्टल एवं वाहन सहित पकड़ी गई 240 शीशी नशीली कफ सिरप

नगर प्रतिनिधि, रीवा

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन महेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल नेतृत्व अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में थाना चोरहटा पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप की खेप वाहन सहित पकडने में सफलता प्राप्त की एवं आरोपी के कब्जे से एक नग पिस्टल भी बरामद हुई है।
चोरहटा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति कोरेक्स लेकर करहिया न.1 तरफ से लाडली लक्ष्मी पथ से होकर निकलने वाले हैं। यदि तत्काल दबिश दी जाती है तो सफलता मिल सकती है उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी थाना चोरहटा हमराह बल के साथ वीडियो ग्राफी करते हुये करहिया न.1 तरफ से लाडली लक्ष्मी पथ स्थल में पहुंचे जहां पर बिना नंबर की काले रंग की लाल पट्टी वाली पल्सर 150 सीसी मोटर सायकल व एक प्लास्टिक की रंग विरंगी लाइन दार बोरी के साथ दो संदेही दस्तयाब हुये। जो नाम पता पूछने पर अपना नाम।. सचिन विश्वकर्मा पिता मुन्ना लाल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बहेरा थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज सत्यम सिंह परिहार पिता लवकुश सिंह परिहार उम्र 24 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के दस्तयाब हुये जिन्हे हमराह बल के साथ घेरा वन्दी कर काले रंग की लाल पट्टी वाली पल्सर 150 सीसी मोटर सायकल एवं उनके स्वामित्व में रखे हुये बोरी की तलासी ली गई जिसमें बोरी के अन्दर दो नग खाकी कलर के कागज के कार्टुन में नशीली कफ सिरफ भरी मिली एवं संदेही सत्यम सिंह परिहार के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल मय मैगजीन व एक नग जिन्दा कारतूस व दोनो संदेहियो से मोबाइल फोन बरामद किये गये।
आरोपी गणों से सघन पूछताछ कर उक्त आरोपी गणों को गिरफ्तार कर अप क्र 571/2024 धारा 8,21,22,25, 25ए, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 ड्रग कण्ट्रोल एक्ट तथा 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीवद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *