Headlines

हथियारों के सौदागरों को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

नगर प्रतिनिधि, रीवा

पुलिस ने अवैध पिस्टल और कट्टे के साथ रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक हाफ मर्डर का आरोपी भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में भी शामिल हैं। वे इंदौर से रीवा में हथियार लाकर सप्लाई करते थे। उनसे हथियारों के साथ 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। सी एस पी रितु उपाध्याय ने बताया कि साल 2022 में आचार संहिता के समय शिल्पी प्लाजा में हुए गोली कांड में हॉफ मर्डर का मुख्य आरोपी अंशु उर्फ प्रखर शुक्ला (20) फरार था। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था, उस पर तीन हजार रूपए का इनाम भी घोषित था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपी से पूछताछ जारी है।
इंदौर से लाते थे अवैध हथियार प्रखर के बरामद मोबाइल में पिस्टल की कई फोटो ग्राफ्स थी। पूछताछ में प्रखर शुक्ला और उसके दोस्त आकाश गौतम (24) ने बताया कि हमने पिस्टल और कट्टा को करहिया घाट के पास पेड़ के नीचे छिपाया है। इन्दौर में रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदकर पिस्टल आकाश गौतम के पास रीवा पहुंचाते थे। जहां से हथियारों की अवैध बिक्री कराई जाती थी। जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। जो इंदौर से रीवा में हथियारों की तस्करी के मामले में शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ 25/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *