Headlines

सडक़ दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़े, सीट बेल्ट की वजह से बची युवकों की जान, उत्तरप्रदेश से घूमने के लिए आए थे रीवा

नगर प्रतिनिधि, रीवा

शनिवार की देर रात भीषण सडक़ हादसा हो गया जिसमें कार तो चकनाचूर हो गई। लेकिन सीट बेल्ट की वजह से चार लोगों की जान बच गई। पुलिस के मुताबिक कार के परखच्चे उडऩे के बाद युवक इसीलिए सही सलामत बच पाए क्योंकि उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखा था। जिससे गाड़ी के एयर बैग खुल गए। जानकारी के मुताबिक रीवा के सोहागी घाटी में सडक़ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बीती रात हुए सडक़ हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। जबकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पूरे मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ निवासी युवक घूमने के लिए रीवा आए हुए थे। दिन का समय रीवा में बिताने के बाद चारों युवक रात में प्रयागराज लौट रहे थे। तभी कार क्रमांक यूपी 70 ईबी 5286 की टक्कर ट्रक से हो गई। घायल युवकों के नाम विशाल मिश्रा, विष्णुकांत शर्मा, कृष्णा सनवाल और प्रशांत तिवारी हैं। सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि एयर बैग खुलने की वजह से युवकों की जान बच गई। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। त्योंथर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है। सभी को जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *