Headlines

पक्की नाली को तोडक़र बना दिया मेड़, बीस एकड़ की फसल की सिंचाई प्रभावित

नगर प्रतिनिधि, रीवा

जिले के बैकुंठपुर मे खेत तक पानी पहुंचने वाली पक्की नाली को तोडकर मेड़ बना दिया गया है। जिससे दर्जनों किसानों की 15 से 20 एकड़ की फसल की सिंचाई प्रभावित होगी। पीडि़त किसानों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया कि तिलखन से क्योंटी के मेन नहर के ठाकुरन टोला शाखा को गुजरने वाली नाली पर कब्जा कर ढाई सौ मीटर पककी नाली को तोडकर कर और उसी को पाटकर मेड़ बना दिया है। जिससे पानी का रास्ता बंद हो गया और नहर से सिंचाई सुविधा का लाभ लेने वाले किसान पानी से वंचित हो रहे हैं। पीडि़त किसानों ने बताया कि यह कारनामा गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा किया गया है। प्रभावित किसान शैलेन्द्र सिंह की पांच एकड़, लल्ला सिंह की चार एकड़, रामायण मिश्रा की डेढ़ एकड़, राजीव लोचन की डेढ़ एकड़, अनिल शर्मा 40 डिसमिल, अरुण शर्मा 50 डिसमिल, जवाहर लाल दुबे 40 डिसमिल, यज्ञनारायण सिंह 30 डिसमिल, सनत सिंह 50 डिसमिल, कल्ले सिंह 50 डिसमिल, समरजीत सिंह 35 डिसमिल, रमेश दुबे 30 डिसमिल, भरत दुबे 30 डिसमिल जमीन सहित राम भुवन मिश्रा की भी जमीन सिंचाई से वंचित हो रही है। इस संबंध में एसडीएम आरके सिन्हा ने कहा कि किसान इस संबंध में शिकायत दे दें, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुन: पक्की नाली बनवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *