Headlines

22 नवंबर से 1 दिसंबर तक बिलासपुर और चिरमिरी ट्रेन रहेगी रद्द

एक बार फिर बढ़ेगी यात्रियोंकी परेशानी, 4 महीने से लगातार ऐसी ही बनी हुई है स्थिति

विशेष संवाददाता, रीवा

पिछले जुलाई महीने से लगभग हर महीने 4 से 6 दिन तक ऐसी स्थिति रहती है जब रीवा से चलकर बिलासपुर और चिरमिरी जाने वाली ट्रेन को रद्द करना पड़ जाता है। इससे यात्रियों की परेशानीबढ़ जाती है। एक बार फिर वैवाहिक सीजन के बीच 22 नवंबर से 1 दिसंबर तक रीवा से बिलासपुर और रीवा से चिरमिरी जाने वाली ट्रेन सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
बताया गया है कि बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे का काम चल रहा है। इसके लिए स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग तिथि में 24 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। इसमें रीवा से दो ट्रेनें प्रभावित हुई है जबकि बिलासपुर से सतना होकर प्रयागराज और बिहार की ओर जाने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई है। हालांकि जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्रियों को परिचालन को लेकर आने दिक्कत नहीं होगी। जानकारी दी गई है कि लाइन बिछाने के साथ ही उसे इस सेक्शन में पडऩे वाले स्टेशनों से जोडऩे का कार्य भी किया जा रहा है। रेलवे का मानना है कि परियोजना पूरी करने के लिए ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ रहा है। बिलासपुर से शहडोल कटनी रूट पर चलने वाली सबसे पुरानी गाड़ी बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस भी रद्द हो गई है। इसी प्रकार जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। वही 22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 25, 27 व 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर , 26, 28 व 30 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल के साथ लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस का संचालन में फिलहाल रोक दिया गया है। खास बात यह है कि उक्त ट्रेनों का संचालन ऐसे वक्त पर रोका गया है जब वैवाहिक लगने खूब है और लोगों को इधर से उधर जाना है। अब ऐसे में उनके पास केवल बस का सहारा बचता है। हालांकि 2 दिसंबर के बाद यह स्थितियां समाप्त रहने का दावा रेल प्रबंधन ने किया है लेकिन लोग कह रहे हैं कि दो-चार दिन और आगे पीछे बढ़ जाएगा तो परेशानियां और बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *