मामले में पुलिस ने एक युवती को किया गिरफ्तार..
मुख्य आरोपी के विरूद्ध जिले के अन्य थानों में भी प्रकरण हैं पंजीबद्ध
पुलिस को बहुत दिनों से मिल रही थी ब्राउन सुगर रखने की जानकारी, पुख्ता सबूत मिलते ही डाली रेड
नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिले के बैकुंठपुर थाना पुलिस नेनशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई करते हुए नशे के सौदागरो के कारोबार को नेस्तनाबूत कर दिया है, बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैकुंठपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 में एक घर में दविश दी, जहाँ घर में तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लगभग 146 ग्राम कीमती 4,39,590 रूपये सहित सफ़ेद रंग का पॉडर पुलिस ने बरामद किया है, बैकुंठपुर पुलिस ने मामले में एन डी पी एसएक्ट के तहत प्रकरण कायम कर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त एक युवती सोनम तिवारी पिता अशोक तिवारी उम्र- 19 निवासी वार्ड क्र. 5 थाना बैकुंठपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कई दिनों से मिल रही थी जानकारी
कई दिनों से ब्राउन सुगर बेेंचे जाने की खबर पुलिस को मिल रही थी लेकिन पुख्ता जानकारी न होने के कारण पुलिस छापामार कार्यवाही करने में हीला-हवाली करती रही। जैसे ही पुलिस को घर में ब्राउन सुगर रखे होने का पुख्ता खबर लगी वैसे ही संबंधित घर में दबिस डालकर मौके से ब्राउन सुगर जप्त की गई है।
आदतन अपराधी है मुख्य आरोपी
बाहर से ब्राउन सुगर की खेप लाने और बेंचने का काम करने वाला मुख्य आरोपी विकास तिवारी उर्म शिवम आदतन अपराधी है। इसके विरूद्ध सोहागी थाना में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध हो चुका है। हालाकि ब्राउन सुगर को घर में रखने तथा बेंचने मे घर के हर सदस्यों का सहयोग रहता है। पुलिस ने जिस समय विकास तिवारी के घर में रेड डाली उस समय सिर्फ सोनम तिवारी नामक महिला घर में मौजूद थी उसी के कब्जे से ब्राउन सुगर बरामद की गई है।
कार्यवाई टीम में रहे शामिल …
बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल, उप. निरी. ललन सिंह नेताम, प्र. आ. राममणि तिवारी, आ. अजय बागऱी, आ. अंजार अंसारी, म. आ. रंजना त्रिपाठी शामिल रही।
नहीं उगल रही है राज
जिस युवती के कब्जे से ब्राउन सुगर जप्त की गई है उससे पुलिस लगातार पूछतांछ कर यह जानने के प्रयास में है कि यह ब्राउन सुगर की खेप कहां से आ रही है लेकिन युवती महिला होने का फायदा उठाते हुए कुछ बताने को तैयार नहीं है। इस मामले में युवती सहित अशोक त्रिपाठी पिता रामसुंदर त्रिपाठी तथा विकास तिवारी उर्म शिवम तिवारी को आरोपी बनाया गया है जिसमें अशोक त्रिपाठी और विकास तिवारी फरार हैं पुलिस आरोपियों को खोजने में जुटी है।