नगर प्रतिनिधि, रीवा
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरी विकास कपीस एवं उनकी टीम व्दारा अवैध नशीली कफ सिरफ की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है बता दिया गया है कि वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा चलाये जा रहे है अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले आरोपियो की धर पकड कार्यवाही के दौरान थाना समान क्षेत्र में अवैध नशीली कफ सिरफ बेचने वाले आरोपियो पर निगाह रखी जा रही थी इसी क्रम में 14 नवम्बर 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लडक़ा अवैध नशीली कफ सिरप लिए हुये गड़रिया मोड से पठकन टोला तरफ पैदल जा रहा हैं।
मुखबिर की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान गडरिया मोड के अन्दर पठकन टोला रोड पुलिया के पास पहुँचकर नाकाबंदी किया, तभी कुछ दूर पर गडरिया मोड तरफ से पठकन टोला रोड पुल के पास एक लडका दिखा जो पौठ में एक क्रीम रंग की बोरी लिया हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ एवं साक्षियों के व्दारा घेरा बन्दी कर बोरी लिए व्यक्ति को पकड़ा और उसका नाम पता पूँछा तो अपना नाम विजय पटेल उर्फ खुरखुद पिता इन्द्रलाल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी आरटीओ आफिस के पीछे रतहरा थाना समान का होना बताया जिसके कब्जे वाले क्रीम रंग की बोरी में 35 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी विजय पटेल उर्फ खुरखुद पिता इन्द्रलाल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी आरटीओ आफिस के पीछे रतहरा थाना समान जिला रीवा (म.प्र.) को गिरफ्तार कर थाना समान मे अप.क्र. 443/24 धारा 8,21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 व 5,13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1949 का कायम कर अग्रिम विवेचना में लिया जाकर आरोपिया की कोर्ट में पेश किया गया।