Headlines

शहर में फिर चली गोली मची भगदड़, आरोपी फरार चारो तरफ नाकाबंदी

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा शहर में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है आरोपी शहर के अंदर फायर कर फरार हो रहे हैं आपको बता दे की रीवा शहर में बाइक में सवार होकर लगभग आधा दर्जन की संख्या में आरोपियों ने एक युवक से मारपीट करते हुए हवाई फायर कर मौके से पत्थर बाजी करते हुए फरार हो गए हैं।
पुलिस ने टी आर एस कालेज के छात्र की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है फिलहाल आरोपी सभी फरार बताए जा रहे हैं।
रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आकृति टॉकीज के पास बाइक सवार बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर एक युवक के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
छात्र अपने दोस्त के साथ गया था चाय पीने
इस पूरी घटना के संबंध में पीडि़त आयुष पाठक निवासी ग्राम सांव ने जानकारी दी है कि वह अपने दोस्त हर्ष के साथ चाय पीने आकृति टॉकीज के पास गया था. इसी दौरान शुभम नाम का युवक चार बाइकों पर अपने अन्य दोस्तों के साथ वहां आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. आयुष ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता शुभम ने हवा में फायरिंग कर दी जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई और आरोपी पथराव करते हुए वहां से भाग गए।
पीडि़त ने बताया कि शुभम आदतन अपराधी है और लगातार उससे खर्चे के लिए पैसे मांग रहा था और पैसे न देने की वजह से यह विवाद शुरू हुआ. फिलहाल पीडि़त की शिकायत के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की पता तलाश कर रही हैं। पीडि़त छात्र आयुष पाठक ने बताया कि वह साव गांव का रहने वाला रीवा के टीआरएस कॉलेज में पढ़ाई करता है आकृति टॉकीज के पास चाय पीने गया था आरोपी . दो-तीन दिन पहले से वहां आते थे, कभी कॉलर पकड़ते, कभी खींचते, कभी पैसे मांगते. कहते थे आओ पैसे दो, ये करो, वो करो, जबरदस्ती करते थे। आज फिर सभी आरोपी आए और गाली गलौज करते हुए हवाई फॉयर कर दिया और मारपीट शुरू कर दी.!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *