Headlines

भाजपा का सदस्यता महा अभियान अंतिम चरण में रीवा ने मारा जोर, प्रदेश में अंडर- 5 रैंकिंग

निर्धारित लक्ष्य के निकट तक पहुंच गया सदस्यता अभियान, लक्ष्य के विपरीत 93 फ़ीसदी तक बनाए गए सदस्य
अब तक रीवा जिले में तीन लाख 43 हजार से ज्यादा लोग बन चुके हैं भाजपा के सदस्य
5 साल पहले भी चला था सदस्यता अभियान, इस बार ढाई गुना ज्यादा बने नये सदस्य

अनिल त्रिपाठी, रीवा

भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान इस बार काफी चर्चाओं में रहा है। भोपाल से लेकर ग्रामीण स्तर तक पार्टी संगठन इकाई के पदाधिकारी को पूरी तन्मयता और सक्रियता के साथ नए सिरे से सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कहा गया था। संगठन शुरू से ही इस बात को लेकर गंभीर था और लगातार ग्रामीण स्तरों तक इसके लिए बैठके , कार्यशालाएं आयोजित की गई थी , उसी का परिणाम है कि रीवा जिला को टारगेट दिया गया था वह उस लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में है और अब तक 93 फ़ीसदी तक सदस्यता अभियान की गतिविधि पूरी हो चुकी है। क्योंकि अभी सदस्यता अभियान का पोर्टल खुला हुआ है इसलिए माना जा रहा है कि दो से तीन फीसदी सदस्य और बढ़ सकते हैं।
यहां यह उल्लेखनीय है कि रीवा जिला और लोकसभा क्षेत्र फिलहाल भाजपा का गढ़ बन चुका है। कई विधानसभा क्षेत्र में तो लगातार पांच बार से भाजपा ही जीत रही है। कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां वर्ष 2003 के बाद से अब तक में तीन या चार बार भाजपा का ही कब्जा रहा है। इस दौरान वर्ष 2024 मे राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसकी पहले निर्धारित तिथि 15 अक्टूबर थी लेकिन कई राज्यों में चुनाव की स्थितियों को देखते हुए यह तिथि बढ़ा दी गई थी। हालांकि एक तरीके से यदि कहा जाए कि सदस्यता अभियान की गतिविधियां लगभग समाप्त सी होती दिख रही है तो गलत नहीं होगा लेकिन पोर्टल अभी खुला हुआ है इसलिए रीवा के भाजपा नेता अपनी काबिलियत को दिखाने सदस्यता पर जोर दे रहे हैं।
इस बार की सदस्यता अभियान को संचालित करने का प्रमुख दायित्व जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह पर था। बताया गया है कि शुरुआती दौर से ही उन्होंने बड़े नेताओं से इस बात का आग्रह किया था कि वह अगर सक्रिय रहेंगे तो निचले स्तर पर अभियान अपने आप तेज हो जाएगा। इसका फायदा उन्हें मिला और कई नेताओं ने इस मामले में गंभीरता से काम भी किया। इससे अलग हटकर जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने अपने मंडल अध्यक्षों को अत्यंत गंभीर रहकर काम करने की नसीहत दी थी जिसका परिणाम सबसे निचले स्तर यानी कि गांव-गांव तक भाजपा का सदस्य बनाने की होड़ मच गई थी। इस बार का सदस्यता अभियान पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड था। हर नए सदस्य को सदस्यता मिलने के पहले मोबाइल पर ओटीपी भेजी जाती थी जिसके प्रमाणित होने के बाद ही सदस्यता का मैसेज आता था। हालांकि इस मामले में विरोधी काफी हद तक कटाक्ष भी करते हैं, और कहते हैं कि सत्ता भाजपा की होने के कारण यह सब दिखाया जा रहा है लेकिन अगर जमीनी हकीकत देखी जाए तो सच्चाई यह है कि भाजपा ही सत्ता में है और वर्तमान में जो हो रहा है भाजपा के कार्यकाल में हो रहा है। विरोधी अपने ताने बाने तो बुनेंगे ही। अलबत्ता प्रदेश इकाई संगठन ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसके विपरीत अब तक रीवा जिला इकाई ने 93 फ़ीसदी लक्ष्य को पार कर लिया है जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
विधानसभा वार अब तक सदस्यता स्थिति
रीवा विधानसभा – 81,500
सेमरिया – 56500
सिरमौर – 51,000
त्यौंथर – 47, 000
मनगवा – 57, 000
गुढ़ – 51,000
इनका कहना है…
हमारे सभी जनप्रतिनिधियों नेताओं मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने गंभीरता के साथ सदस्यता अभियान के लिए कार्य किया है। जिनकी वजह से हम लक्ष्य के करीब तक पहुंच रहे हैं। अभी आज भी पोर्टल खुला हुआ है, कई लोग सदस्य बन रहे हैं जिससे यह सदस्यता अभियान का प्रतिशत और बढऩे की संभावना है। 3 लाख से ज्यादा सदस्य बनने वाले जिलों में रीवा का नाम शामिल होना भी हमारी पार्टी के लिए सौभाग्य की बात है।
डॉ अजय सिंह,
अध्यक्ष
जिला भाजपा इकाई रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *