Headlines

कार की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत

छोटी पुल के पास की घटना, अभी तक नहीं पकड़ी गई दुर्घटना करने वाली कार
सीसीटीवी में दिखाई दे रही है कार लेकिन नंबर नहीं हो पा रहा ट्रेस

विशेष संवाददाता, रीवा

बीती रात छोटी पुल के निकट हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना करने वाली कार का अभी तक पुलिस पता लगा पाने में असफल रही है। जिस युवक की मौत हुई है वह अपनी दुकान की साफ सफाई करने के उपरांत लगभग सवा 12 बजे पदमधर कॉलोनी स्थित अपने निवास जा रहा था।
छोटी पुल के बांए साइड में स्थित एक किराने की दुकान का संचालन करने वाले शशिकांत पुरवार उम्र 44 वर्ष निवासी पदमधर कॉलोनी ढकहा के साथ यह हादसा हुआ। घटना के संबंध में बताया गया है कि शशिकांत पुरवार दीपावली त्योहारी सीजन को देखते हुए दुकान की देर रात तक साफ सफाई कर रहा था।
लगभग 12:00 बजे उसने अपनी दुकान बंद की और सडक़ पार करते हुए पदमधर कॉलोनी की साइड में किनारे तक पहुंचा था कि सतना की ओर से आ रही एक सफेद कार ने शशिकांत को ऐसी ठोकर मारी कि वह लगभग 300 फीट तक घिसटता चला गया। उसका दाया पांव उसी समय टूट चुका था, सर में भी गंभीर चोटें आई थी। परिवार के लोगों को जब पता लगा तो आनंन-फानन में संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां लगभग 1 घंटे तक उपचार चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। परिवार में जीविकोपार्जन करने वाले तीन बेटियों के पिता की इस मौत ने पूरे परिवार को तोडक़र रख दिया है। वही इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम की स्थिति बनी रही जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक मृतक शशिकांत पुरवार का अंतिम संस्कार प्रयागराज में किया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता सुरेंद्र पुरवार उर्फ अब्बू के वह छोटे भाई थे , काफी मिलनसार व्यक्तित्व वाले थे। व्यापारिक जीवन में लगातार आगे बढ़ाने की ख्वाहिश रखने वाले शशिकांत पुरवार की इस मौत ने सभी को झकझोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *