मीडिया प्रभारी का बेटा होने की दे रहे थे धमकी
क्षेत्र की अन्य महिलाओं में भी समाया भय, बाहर निकलने से अब डरने लगी हैं
नगर प्रतिनिधि, रीवा
मेरे जीवन का बहुत ही डरावना मंजर था। हम बैठकर बात कर रहे थे, तभी 5 लोग आए और हमें बंधक बना लिया। शराब की बोतल मेरे सिर पर फोड़ दी। टूटी बोतल के नुकीले हिस्से को मेरे पति के गले में अड़ा दिया। धमकाते हुए गैंगरेप किया। उन्होंने हमारा सामान और मोबाइल छीन लिया। बोले- जरा भी चालाकी की कोशिश की तो जान से मार देंगे। मारपीट करते हुए 1 घंटे तक मेरे साथ गलत काम करते रहे। मैं छोड़ देने के लिए विनती करती रही, चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। एक कह रहा था, मीडिया प्रभारी का लडक़ा हूं, कलेक्टर-एसपी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। यह आपबीती उस गैंगरेप पीडि़ता की है, जो अपने पति के साथ रीवा के भैरव बाबा मंदिर घूमने गई थी। यहां उसके साथ हैवानियत की गई। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़ता ने बताया कि हम जहां बैठे थे, वहां एक आरोपी आगे से आया और चार ने हमें पीछे से घेरा। हमने भागने की कोशिश की तो मारपीट करने लगे। मैंने पूछा- आप लोग क्यूं मार रहे हो तो, वे हमें जाने से माने की धमकी देने लगे। एक बोला- मैं मीडिया प्रभारी का लडक़ा हूं, तुम पुलिस या कहीं भी जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगी।
भैरव बाबा मंदिर से ही पीछा कर रहे थे आरोपी
पीडि़ता के पति ने बताया कि 21 अक्टूबर (सोमवार) को भैरव बाबा मंदिर में दर्शन कर बाहर आए तो कुछ दूर मैदान में नशे में धुत आरोपी लिट्टी-चोखा बना रहे थे। हम दोनों बाइक से निकले और कुछ दूर जाकर तालाब किनारे चट्टान पर बैठकर बात करने लगे। हम इस बात से अनजान थे कि आरोपी हमारा पीछा कर रहे हैं। वे अचानक से आ धमके और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मुझे पकड़ लिया। वो मेरे सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म करते रहे। ये दिन देखने से पहले मुझे मौत आ जाती तो ज्यादा बेहतर होता। हमारी शादी अप्रैल 2024 में हुई थी। शादी को केवल 6 महीने ही बीते हैं। हम दोनों ही कॉलेज स्टूडेंट्स हैं। दो साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। मेरे एक पैर में रॉड डली हुई है। आरोपियों ने मुझे सबसे अधिक उसी पैर में मारा।
उन्होंने शराब की बोतल फोडक़र नुकीला हिस्सा मेरे गले से अड़ा दिया था। कहने लगे कि अगर जरा भी हिलने की कोशिश की तो इसे गले के भीतर डाल देंगे। एक घंटे तक हमारे साथ मारपीट करते रहे। वे तीन गाडिय़ों में सवार होकर पहुंचे थे। बाद में उन्होंने दो गाडिय़ों में सवार तीन और को बुला लिया था। वारदात के बाद उन्होंने मुझे वहां से दूर भगा दिया। पत्नी को गाड़ी की चाबी और मोबाइल देते हुए धमकाया कि अगर किसी को बताया तो हम जान से मार देंगे।
आते-जाते आरोपी बेटे को पीट रहे थे : पिता
पीडि़त युवक के पिता ने बताया कि दुष्कर्म करने वाले आरोपी आते-जाते बेटे को पीट रहे थे। उन्होंने बेटे के टूटे हुए पैर पर बहुत मारा है। उन लोगों ने मेरे बेटे-बहू का वीडियो भी बनाया। वे धमकी दे रहे थे कि अगर तुम लोगों ने कहीं भी कुछ बोला तो कॉलेज आकर गोली मार देंगे। बहू अब भी डरी हुई है।
आरोपियों को पकडऩे में वीडियो बना मददगार
गैंगरेप की घटना के बाद एक वीडियो सामने आया। आरोपी अर्द्धनग्न हालत में जलाशय किनारे पार्टी करते नजर आए। उन्होंने खाना बनाते और खाते हुए वीडियो बनाया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपियों की पहचान हो गई।
नशेडिय़ों का लगा रहता है जमावड़ा
गांव के रामखेलावन पटेल ने बताया कि इस इलाके में नशेडिय़ों का जमावड़ा लग रहता है। भैरव बाबा का मंदिर लगभग 100 साल पुराना है। मंदिर की वजह से एक धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल के रूप में यह जगह प्रसिद्ध है, लेकिन जब से दुष्कर्म की घटना घटी है, तब से यह इलाका प्रख्यात नहीं, बल्कि कुख्यात हो गया है। इस तरह की घटना का हमें पहले से अंदेशा था, क्योंकि दोपहर के समय में भी उपद्रवी तत्व खुलेआम नशा करते हैं। हमने तो अपने घर की महिलाओं से सावधान रहने को कहा है।
मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि हुई
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर दोपहर 2 बजे की है। पीडि़ता 22 अक्टूबर की दोपहर थाने पहुंची थी। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लिया। पीडि़ता को मेडिकल के लिए भेजा, जहां गैंगरेप की पुष्टि हुई। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि हम 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे पति के साथ बाइक से भैरव बाबा मंदिर दर्शन को गई थी।
महिलाओं ने घर से अकेले निकलना बंद किया
गांव के कल्ली यादव (50) कहते हैं- इस इलाके में महिलाओं को भी डर नहीं लगता था, लेकिन अब वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। पहले महिलाएं लकड़ी लेने के लिए आसपास जाया करती थीं। जब से दिनदहाड़े गैंगरेप की घटना के बारे में सुना है, हमारे घर की महिलाएं डरी-सहमी हैं, वे अकेले घर से बाहर निकला नहीं चाहती हैं। मंदिर से दूर आसपास सुनसान इलाका है। थाने से यहां की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। अगर हमारे साथ भी कोई वारदात हो जाए तो हम क्या करेंगे। अब तो दिन में भी घर से निकलने में डर लगने लगा है। उस महिला के साथ भी तो दिन में ही इतनी बड़ी घटना हुई है।
दर्द होने पर पेन किलर दी, बाद में घरवालों को बताया
भाई ने बताया कि बहू और छोटा भाई घर आए। डर के मारे उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया। बहू को रात में तेज दर्द हुआ तो भाई ने उसे पेन किलर दे दी। मेरे पूछने पर उसने सब कुछ बता दिया। उसकी बात सुनकर मेरी आत्मा कांप उठी। पहले तो कुछ समझ नहीं आया, फिर घरवालों को सारी बात बताई। इसके बाद हम थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को मेडिकल के लिए भेज दिया। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद हम मौके पर गए। वहां, शराब की बोतलें, खाने का समान पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन लोग डर जाते हैं वे सामने नहीं आते। हम आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहते हैं।
घटना की टाइमलाइन
21 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे पीडि़ता अपने पति के साथ भैरव बाबा मंदिर पहुंची। दोपहर 1:45 बजे मंदिर में दर्शन करने के बाद जलाशय की तरफ गई। दोपहर 2 बजे आरोपियों ने बंधक बनाया। 2:30 मिनट पर गैंगरेप हुआ। 3:45 मिनट पर आरोपियों ने महिला और उसके पति को छोड़ा। साढ़े 4 बजे पीडि़त जान बचाकर घर पहुंचे। 22 अक्टूबर की सुबह 10 बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दोपहर 12 बजे पुलिस ने 300 लोगों को राउंड आप किया। 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस ने वन-टू-वन पूछताछ शुरू की। 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे 5 लोगों को पुलिस ने संदेही माना। 25 अक्टूबर रात 8 बजे 8 आरोपियों के नाम जांच में निकलकर सामने आए।
गैंगरेप के आरोपी
रामकिशन कोरी – गुढ, रजनीश कोरी – गुढ, दीपक कोरी – गुढ, रावेश कुमार गुप्ता – गुढ, सुशील कोरी – रामपुर बघेलान, राजेंद्र कोरी – गुढ, गरूड कोरी – नईगढ़ी लवकुश कोरी – नईगढ़ी शामिल हैं। आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।