Headlines

वाहन के टायर से निकली चिंगारी लिया आग का रूप, मोहनिया टनल के अंदर लगी भीषण आग, रहा अफरा-तफरी का माहौल

टायर ब्लास्ट के बाद आग ने लिया भीषण रूप
टनल के दोनो छोर से निकल रहा था धुआं
मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों तरफ का यातायात किया बंद
आग लगने से नहीं हुई किसी प्रकार की जनहानि

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सीधी और रीवा को जोडऩे वाली प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग मोहनिया टनल के अंदर से गुरुवार दोपहर धुआं निकलता दिखा। सीधी से रीवा की ओर जा रहे एक बल्कर में आग लगने के कारण ये धुआं पूरे टनल में फैल गया। वाहन के टायर से चिंगारी निकलने के कारण ये आग लगी। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। रीवा और सीधी दोनों ओर जाने वाले यात्री टनल के किनारे पर ही ठहर गए। करीब ढाई किलोमीटर लंबी मोहनिया टनल का आखिरी छोर जो रीवा की तरफ जाता है, वहां अचानक बल्कर वाहन में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन का टायर संभवत: गर्म हो गया था, इसलिए घर्षण के कारण उससे चिंगारी निकलने लगी। इसी से पहले टायर में आग लगी, फिर पूरे वाहन में फैल गई। देखते ही देखते पूरे टनल में धुआं भर गया। लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टनल में इतना धुआं भर गया कि वो बाहर की ओर निकलने लगा। हवा में इतना धुआं हो गया कि पास में खड़े लोगों को भी सांस लेने में तकलीफ होने लगी। टनल के बाहर सौ मीटर तक लोगों को साफ-साफ नजर भी नहीं आ रहा था।
टनल में सुरक्षा का चाक-चौबंद इंतजाम
डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि आज शाम को सूचना मिली कि टनल में आग लगी है। पहले बल्कर के टायर में आग लगी, जिससे बल्कर अनियंत्रित होकर टनल से टकरा गया। जिससे टनल में आग फैलने लगी। सूचना मिलते ही तत्काल स्थिति पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। बल्कर सीधी से रीवा की ओर जा रहा था। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है। टनल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं।
रोक दिया गया था ट्रैफिक
धुआं भर जाने के बाद किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। प्रशासन ने तुरंत दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया था। शुरुआती दौर में किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है। स्थिति समझ में आने के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। थोड़ी देर बाद अंदर से धुआं निकल गया तो परिचालन शुरू हो पाया है। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर से गुजर रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई थी। आग लगते ही जोरदार धामाका हुआ। इसके बाद आग ने विकराल रूप से धारण कर लिया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रक के पहिए में जोरदार धामाका हुआ था। इस दौरान सुरंग चारों तरफ धुएं से भर गई है। धुएं के बीच में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आग पर काबू पाए जाने के बाद सुरंग में आवाजाही शुरू हो गई है। गौरतलब है कि मोहनिया टनल मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग है। साथ ही इसके अंदर कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। लाइटिंग से लेकर अत्याधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम भी है। यही वजह रही है कि भीषण आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है। ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। हालांकि इससे कोई जनहानि हुई है। अब स्थिति सामान्य है।
1 हजार 4 करोड़ से बनकर तैयार हुआ था टनल
प्रोजेक्ट की लागत 1 हजार 4 करोड़ है। यहां थ्री-थ्री लेन की दो टनल हैं, एक टनल की चौड़ाई साढ़े 13 मीटर है। मसलन एक टनल में एक तरफ से तीन वाहन एक साथ गुजर सकते हैं। दोनों टनल के बीच तीन स्थानों पर इंटर पासिंग की व्यवस्था की गई है। जिससे टनल के अंदर जाने के बाद वाहन बीच से वापस लौट सकें। दोनों टनल की लम्बाई 2.29 मीटर है। टनल के बाद सीधी की ओर से 12.5 मीटर और रीवा की तरफ 500 मीटर की एप्रो है। टनल को पूरी तरह से आधुनिक विधि से निर्मित कराया गया है। जिससे टनल बहु उपयोगी बन चुकी है।
फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची
दोपहर 2.45 बजे जानकारी लगते ही 15 मिनट में टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी, लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से टीम को भी अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही थी। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वाहन की टनल में टक्कर हुई पूरे मामले को लेकर मोहनिया चौकी प्रभारी सुनील पांडे ने बताया कि दोपहर में बल्कर की टनल में टक्कर की वजह से अचानक आग लग गई। हालांकि किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *