Headlines

यातायात और पार्किंग व्यवस्था में आज रहेगा व्यापक बदलाव, आम जनता की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने बनाई व्यवस्था

बसों के बदले गये हैं रूट, अलग-अलग रोडों से गंतव्य तक पहुंचेगीं बसें
व्हीआईपी आगमन के समय हवाई पट्टी से सिरमौर चौराहे तक वाहन नहीं करेंगे प्रवेश
शहर में प्रवेश करने वाले ऑटो के लिए जारी किये गये खास निर्देश

नगर प्रतिनिधि, रीवा

विशेष कार्यक्रम और वी आई पी आगमन के मद्देनजर शहर में आज यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं में व्यापक परिवर्तन किए गए हैं। यातायात पुलिस द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, निम्नलिखित डाइवर्सन और पार्किंग योजनाएं लागू की गई हैं, जिससे आम जनता और विशेष आगंतुकों को सुविधा हो सके।
बस डाइवर्सन
नया बस स्टैण्ड से शहर की ओर आने वाली बसें सिरमौर चौक फ्लाईओवर से होते हुए ईटौरा की तरफ डाइवर्ट रहेंगी। सतना से आने वाली बसें बाइपास होकर इटौरा से नया बस स्टैण्ड पहुंचेंगी।
पुराने बस स्टैण्ड से डभौरा और सिरमौर की ओर जाने वाली बसे गुप्ता पेट्रोल पंप से लाडली लक्ष्मी रोड होते हुए स्टेडियम तिराहे से अपने मार्ग पर लौटेंगी। नए बस स्टैण्ड या इटौरा-बोदाबाग से शहर की ओर जाने वाले वाहनों को फ्लाईओवर के ऊपर से कालेज चौक की ओर जाना होगा। सिरमौर चौक के नीचे से वाहन संचालन प्रतिबंधित रहेगा। वी आई पीआगमन के दौरान चोरहटा हवाई पट्टी से कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वी आई पी के किला भ्रमण के समय, जय स्तंभ, बडी पुल, मछरिया गेट और किले के आसपास के क्षेत्र में भी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
वी वी आई पी पार्किंग सिरमौर चौक के पास दोनो ओर सुरक्षित रहेगी। डेलीगेट्स के लिए, कालेज चौक में ड्रॉप एंड गो व्यवस्था रहेगी।शटल वाहन उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाएंगे और उनके निजी वाहन टीआरएस कॉलेज,एनसीसी ग्राउंड, या मॉडल साइंस कॉलेज में पार्क किए जाएंगे।. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग अटल पार्क के पीछे सडक़ पर की जाएगी। सिरमौर चौक से कालेज चौक तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
ऑटो डाइवर्सन
शहर में प्रवेश करने वाले ऑटो गुढ़ चौराहे पर रुकेंगे और आगे नहीं जाएंगे। अस्पताल चौराहे पर केवल 6 ऑटो खड़े रहेंगे जो अस्पताल आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक ले जाएंगे। सार्किन होटल के पास ऑटो बनकुइया में रुकेंगे। इटौरा की ओर से आने वाले ऑटो स्टेडियम पर ही रुकेंगे और शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। रतहरा की ओर से आने वाले ऑटो रतहरा पॉइंट पर रुकेंगे और उन्हें शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह डाइवर्सन योजना 23 अक्टूबर को व्हीआईपी मूवमेंट और कार्यक्रमों के दौरान यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए लागू की गई है। आम जनता से अपील है कि वे इन व्यवस्थाओं का पालन करें और सहयोग दें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यातायात पुलिस, रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *