Headlines

मऊगंज बंद का मिला जुला रहा असर, प्रदर्शनकारियों के पीछे साये की तरह लगी रही पुलिस

नगर प्रतिनिधि, रीवा

पूर्व में व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में कई दिनों से मऊगंज बंद का अनाउंसमेंट किया जा रहा था व्यापारियों के आह्वान पर ज्यादातर दुकानें बंद रही व्यापारियों का आरोप है कि मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता ना लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया जिसके विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया किंतु ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी वर्ग विशेष के चलते व्यापारियों की दुकान बंद कराई गई आमतौर पर सभी वर्गों में विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है गंभीर चोट और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपना काम निरंतर करती आ रही है किंतु वर्ग विशेष के लिए सामूहिक रूप से बाजार बंद करने का यह निर्णय कभी नहीं लिया गया बाजार बंद के निर्णय पर कई व्यापारियों द्वारा इसका विरोध भी किया गया आंशिक रूप से व्यापार में इसका असर भी देखा गया किंतु टोली बनाकर जबरन दुकान बंद कराने का भय पैदा किया गया 75 फ़ीसदी दुकान बंद रही फिर भी दोपहर होते-होते सभी व्यापारियों द्वारा दुकान खोल दी गई।
बड़े रूप में पुलिस का पहरा
मऊगंज जिले में पहली बार दुकान बंद करने के निर्णय पर पुलिस प्रशासन की मॉनिटरिंग देखी गई जहां दुकानें बंद कराने वालों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल आगे पीछे कदमताल करती रही सरकार का भय कहे या विवाद की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही इसके पहले भी कई बार बाजार बंद कराने की स्थिति में पुलिस प्रशासन इतनी मजबूती से नहीं दिखाई दी।
बाजार बंद की नही थी प्रशासनिक स्वीकृति
व्यापारी संघ द्वारा आवेदन देकर प्रशासन से स्वीकृति मांगी गई थी किंतु बाजार बंद करने की स्वीकृति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नहीं दी गई इसके बावजूद संघ द्वारा जबरन तरीके से दुकान बंद कराने का प्रयास किया गया जानकारी के अनुसार व्यापारी संघ और उनसे जुड़े व्यापारियों को प्रशासन ने कार्यालय में किया तलब दी समझाइश बिना स्वीकृत के बाजार बंद का अभियान मंचीय क्रार्यक्रम में होते होते धरना प्रदर्शन में हुआ तब्दील व्यापारी संघ द्वारा थाने के सामने प्रदर्शन किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे द्वारा ज्ञापन लिया और प्रदर्शन खत्म हुआ सोम गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता के साथ कई दिन पहले 06 आरोपियों द्वारा मारपीट की गई थी जिसमें 307 का मुकदमा दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए व्यापारी संघ द्वारा बाजार बंद कराया गया जिसमें छेदीलाल गुप्ता सुलेद्र गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता चंद्रप्रभा गुप्ता मनीष राज गुप्ता प्रमोद गुप्ता सीताराम गुप्ता राजेश गुप्ता बृजभूषण गुप्ता बसंत मोहिते प्रमुख रूप से रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *