Headlines

हवाई अड्डे के लोकार्पण की तैयारी में जुटा है प्रशासन, 20 को होना है लोकार्पण, बड़े एयरपोर्ट की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी यहां भी

सभी परीक्षण के उपरांत डीजीसीए ने दिया है लाइसेंस, बड़े एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा रीवा का हवाई अड्डा
यहां से संचालित हो सकती हैं एटीआर – 72 विमान, अर्थव्यवस्था भी होगी मजबूत

विशेष संवाददाता, रीवा

विंध्य की राजधानी रहे रीवा को मिलने वाली नई सौगात एक बार फिर पूरे मध्य प्रदेश में चर्चाओं में है। वजह है यहां पर हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया जाना। जिसके लिए एक और जहां प्रशासन तैयारियो में जुटा हुआ है वहीं दूसरी और व्यवसाई भी खासा प्रसन्न है कि अब उन्हें भोपाल या दिल्ली जाने के लिए 12 घंटे नहीं खर्च करने पड़ेंगे बल्कि सुबह जाकर शाम को वापसी भी हो सकती है। फिलहाल इस लोकार्पण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने रीवा एयरपोर्ट को लाइसेंस दे दिया है। इस लाइसेंस के जारी हो जाने के बाद से यह सुनिश्चित हो चुका है कि अब यहां वो सभी सारी गतिविधियां संचालित होंगी, जो देश के बड़े एयरपोर्ट पर होती हैं। इसके साथ-साथ रीवा एयरपोर्ट पर वो सारी सुविधाएं भी होंगी, जो दूसरे एयरपोर्ट पर होती हैं। विदित हो कि यात्रियों और बिजनसमैन को सुविधाएं देने के लिए रीवा एयरपोर्ट 303.054 एकड़ में बनाया गया है। विमानों के आसान संचालन के लिए यहां 1800 मीटर का रनवे बनाया गया है। यहां 13.2 मीटर का एटीसी टावर और आधुनिक फायर स्टेशन भी बनाया गया है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस एयरपोर्ट के संचालन से रोजगार में जबरदस्त वृद्धि होगी। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से लाइसेंस मिलने के बाद लोगों को टूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक में रोजगार मिलेगा। इससे हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा । एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आना-जाना, यात्रियों और कार्गो सुविधा का विस्तार होगा। इस एयरपोर्ट को नए ढंग से बनाया गया है । यह अच्छा-खासा टर्मिनल भी बनाया गया है। इस एयरपोर्ट पर एटीआर-72 विमान संचालित किया जा सकता है. इस एयरपोर्ट के संचालन से एक ओर पर्यटन को फायदा होने की उम्मीद है। तो वहीं दूसरी ओर निवेश को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है।
इस मामले में भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए रीवा एयरपोर्ट एक बहुत बड़ी सौगात है। यह प्रदेश कीअर्थव्यवस्ता को मजबूती देगा। देश के एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार के अनुसार केंद्र सरकार की योजना उड़ान के तहत आरसीएस उड़ान-4.2 के अंतर्गत रीवा एयरस्ट्रिप को चुना गया है। इस एयरपोर्ट को रीवा-भोपाल आरसीएस रूट दिया गया है। यह एयरपोर्ट रीवा के साथ-साथ प्रदेश के कई सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए गेटवे का काम करेगा. यह रीवा के स्थानीय लोगों और स्थानीय व्यापारियों का जीवन बदल देगा।
दोपहर 2 बजे से 4 तक होंगे कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से वर्चुअल माध्यम से दोपहर बाद 3 बजे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके पूर्व 2 बजे से 3 बजे तक रीवा में आयोजित लोकार्पण समारोह के मंचीय कार्यक्रम होंगे। मुख्य समारोह में लगभग पाँच हजार व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। वाहनों की पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, साज-सज्जा, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य सभी व्यवस्थाओ की तैयारियां तेज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *