पुराने दोस्तों, करीबियों एवं सहपाठियों से भी की मुलाकात
नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे भी थे उनके क्लास फेलो
विशेष संवाददाता, रीवा
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की धर्मपत्नी आज अपने मायके रीवा पहुंची और परिजनों के संग रही। इस दौरान कई पुराने परिचितों को जब उनके रीवा आगमन की जानकारी हुई तो वह मिलने पहुंचे और पुरानी यादें ताजा की।
खास बात यह थी कि नगर पालिक निगम रीवा के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे भी उनके सहपाठी रहे हैं और श्री पांडे भी धर्म पत्नी के साथ जब मिलने पहुंचे तो श्रीमती यादव ने रीवा के संबंध में पुरानी यादों को ताज किया। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर मोहन यादव की धर्मपत्नी रीवा मैं स्कूली छात्र होने के अलावा टीआरएस कॉलेज की भी छात्रा रही है। इस दौरान उन्होंने नगर निगम अध्यक्ष श्री पांडे से रीवा के बदले स्वरूप के बारे में भी काफी देर तक चर्चा की। इस दौरान श्री पांडे ने उन्हें बताया कि पिछले 20 साल के दौरान रीवा का स्वरूप अब काफी बदल चुका है। जिस पर उन्होंने भी खुशी जाहिर की। आज उनसे मिलने काफी संख्या में पुराने परिचित पहुंचे। इतना ही नहीं जिन करीबियों से उनकी मुलाकात लंबे अरसे से नहीं हुई थी उनके मोबाइल नंबर ढूंढवा कर उन्होंने स्वयं बात की। विंध्य भारत से चर्चा करते हुई वेंकटेश पांडे ने बताया कि चर्चा के दौरान रीवा के विकास के बारे में उन्हें विधिवत बताया गया और उन्होंने यह स्वीकार किया कि रीवा अब पहले से काफी विकसित दिख रहा है। उन्होंने इस बात पर अत्यंत खुशी जाहिर की कि अब रीवा में आने वाले दिनों में नियमित तौर पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी इसके लिए उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को बधाइयां दी है। श्री पांडे ने कहा कि श्रीमती यादव स्कूल के जमाने में जितनी सहज थी उतनी ही आज भी दिखी, यह बड़ी बात है। इस दौरान श्रीमती यादव ने काफी लोगों के नंबर मांगे और उपलब्ध होने पर उनसे बात की तथा यह भी कहा कि रीवा के प्रति मेरा प्रेम कभी खत्म नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अभी रीवा का और विकास होगा, इसके लिए जहां मेरी जरूरत होगी वह समर्पित भाव से प्रयास में शामिल रहेंगी।