भटवा गांव के पंडा रामेश्वर तिवारी पर परिवार जनों का आरोप
तांत्रिक ने पीडि़त युवक को तो पीटा ही, विरोध करने पर परिजनों को भी मारा
विशेष संवाददाता, रीवा
21वीं सदी में भी अंधविश्वास कायम है। बीमार लोगों के इलाज के लिए अभी भी तांत्रिक और पंडा का इस्तेमाल पढ़े लिखे लोग भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक मानसिक रोगी पर भूत का साया बताया गया। भूत उतारने के चक्कर में युवक को गर्म सलाखों से तांत्रिक ने दागा है। जब घर वाले उसे मना करने के लिए गए तो तांत्रिक ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट से युवक जख्मी हो गया और उसको काफी चोटे आई है। घर वाले आज इस घटना की रिपोर्ट लिखाने चौकी में आए थे जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया है।
बताया गया है कि पंडा ने भूत उतारने के नाम पर एक युवक के साथ क्रुरतापूर्ण तरीके से मारपीट की है। रघुवंश प्रसाद शुक्ला पिता स्व. चंद्रभान प्रसाद शुक्ला साकिन बोडऱा चौकी लालगांव ने बताया कि उनके नाती आदित्य शुक्ला की तबियत कुछ समय से खराब थी। मानसिक रोग का इलाज उसका रीवा व नागपुर में चल रहा था लेकिन तबियत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। हमारे रिश्तेदार ने भटवा गांव के पंडा कमलेश्वर तिवारी के बारे में जानकारी दी जो झाडफ़ूंक करता था। वे अपने नाती को दिखाने के लिए पंडा के पास ले गए जिसने युवक से बातचीत की। बाद में वह युवक को अपने चबूतरे में लेकर गया जहां से हम लोगों को काफी दूर कर दिया था।
बताया गया है कि आरोपी पंडा युवक को झाडफ़ूंक कर रहा था और फिर अपने लोगों को उसे पकडऩे को बोला। बाद में उसने युवक को गर्म लोहे की राड से मारना शुरू कर दिय। यह देखकर हम लोग उसे बचाने गए तो तांत्रिक ने हमारे साथ भी मारपीट की। नाती के पूरे शरीर में मारपीट के निशान थे। हम लोग शोर मचाए तो उसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीच-बचाव किया। किसी तरह वहां से भागकर हम लोग घर आए। आज परिवार के लोग इस घटना की रिपोर्ट लिखवाने के लिए चौकी गए थे जहां पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।