Headlines

नेपाल में फंसे चारों सदस्य वापस पहुंचे घर

जिला प्रशासन ने रायपुर कर्चुलियान के तहसीलदार को भेजा था गोरखपुर तक
प्रदेश से 12 लोग फंसे थे जिसमें रीवा के थे 4, सभी बेलौहन टोला निवासी

विशेष संवाददाता, रीवा

रीवा के चार तीर्थयात्री प्रदेश के अन्य तीर्थयात्रियों के साथ नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। तीन दिन पूर्व भूस्खलन की घटना में यात्रियों का पूरा दल नेपाल में फंस गया। इसमें जबलपुर, डिण्डौरी तथा अन्य जिलों के यात्रियों के साथ रीवा के चार तीर्थयात्री शामिल थे। इनमें रीवा शहर के बेलौहन टोला निवासी एक ही परिवार के देवराज पटेल, उनकी पत्नी श्रीमती श्यामकली पटेल, उनकी पुत्री लक्ष्मी पटेल तथा पुत्र यशराज पटेल शामिल थे। भारत सरकार तथा मध्यप्रदेश सरकार ने लगातार प्रयास करके नेपाल सरकार के सहयोग से इन यात्रियों को संकट से सुरक्षित निकाला। सभी यात्री मंदिर के समीप धर्मशाला में ठहराए गए।
बताया गया है कि कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने इन यात्रियों से मोबाइल फोन पर संपर्क किया। यात्रियों को दो अक्टूबर को सडक़ मार्ग से नेपाल से गोरखपुर पहुंचाया गया। नायब तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान सुमित गुप्ता को विशेष वाहन से यात्रियों को रीवा लेकर आने के लिए भेजा गया। नायब तहसीलदार श्री गुप्ता तीन अक्टूबर को सभी यात्रियों को लेकर सुबह रीवा पहुंचे। इन यात्रियों को नगर निगम के वार्ड नम्बर 26 नमो नगर बेलौहन टोला में उनके घर पहुंचाया गया। परिजनों के बीच पहुंचकर यात्रियों ने संतोष की सांस ली। उन्होंने संकट में प्रशासन द्वारा की गई मदद और रीवा तक पहुंचाने के लिए की गई व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *