एक साथ एक ही प्रकार की बीमारी से स्कूल प्रबंधन रह गया सन्न, सबके सीने में और सिर में उठा था दर्द
अस्पताल में कराया गया सबको भर्ती
विशेष संवाददाता, रीवा
रायपुर कर्चुलियान जनपद क्षेत्र के उमरी गांव में संचालित एक निजी स्कूलों में उस वक्त हडक़ंप की स्थिति बन गई जब विद्यालय के एक दर्जन बच्चे एक ही प्रकार की बीमारी से कराहने लगे। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल व्यवस्था की ओर सबको संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां पहले उन्हें भर्ती किया गया और उपचार किया गया उसके बाद सब की हालत सामान्य है।
बताया गया है कि उमरी गांव में संचालित निजी स्कूलों में कक्षा 9 और 10 में पढऩे वाले छात्रों के साथ अचानक ऐसी घटना घटी। किसी के सिर में तेज दर्द होने लगा तो किसी के सीने में। दर्द भी सामान्य नहीं बल्कि असामान्य सा था। जैसे ही इस घटनाक्रम की जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली तो पहले तो वह सन्न रह गया फिर प्रबंधन ने सभी बच्चों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया गया। अस्पताल के सीएमओ अल्केश कुमार ने बताया कि सभी बच्चे सामान्य हैं और अब उनका स्वास्थ्य सही है। अचानक बीमार होने की वजह के संबंध में उन्होंने कहा कि तेज गर्मी उमस के चलते भी ऐसा हो सकता है। उधर स्कूल में पढऩे वाली कक्षा 10 की छात्रा मधु रजक ने बताया कि वह क्लास में पढ़ रही थी अचानक सीने में दर्द होने लगा और फिर सिर में दर्द उठा। उधर राजू कोरी ने बताया कि लगभग आधा दर्जन बच्चे बीमार हुए हैं और उनको हम लोग स्कूल से यहां लाए हैं। यह भी बताया गया है कि स्कूल में किसी ने कुछ खाया पिया भी नहीं क्योंकि उस समय तक लंच का टाइम भी नहीं हुआ था। शिक्षक पुष्पेंद्र साकेत ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को लेकर स्कूल प्रबंधन स्वयं हैरान है कि ऐसा कैसे हो सकता है। फिलहाल राहत भरी खबर यह है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं।