विंध्य क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं की गति को बढ़ाने आयोजित हुई बैठक
बहुती नहर से 65 हजार हे. और नईगढ़ी से 50 हज़ार हे. क्षेत्र हो जाएगा सिंचित
बहुत ही नहर परियोजना के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर असंतोष भी जताया
विशेष संवाददाता, रीवा
रीवा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंचित जमीनों का रकबा अब और तेजी से बढ़ जाएगा। मऊगंज जिले के बहुती नहर और नईगढ़ी के माइक्रो इरिगेशन परियोजनाओं को लेकर भोपाल में एक बैठक हुई जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इन परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए ताकि आगामी रबी की फसल के दौरान किसानों को इसका लाभ मिलने लगे।
उक्त संबंध में एक बैठक आज वल्लभ भवन में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में हुई जिसमें उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि आगामी रबी सीजन में सिंचाई व्यवस्था के लिए विंध्य क्षेत्र में जल संसाधन विभाग की सिंचाई परियोजना को पूर्ण करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और तकनीकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाये। परियोजना का कार्य समय से पूर्ण हो, इसके लिए आवश्यक प्रयास किए जायें ताकि किसान भाइयों को असुविधा न हो।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से किसानों को व्यापक लाभ मिलेगा। बहुती नहर के निर्माण से 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र और नईगढ़ी-1 एवं 2 के कार्य पूर्ण होने पर 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सकेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बहुती नहर परियोजना में हो रहे विलंब पर असंतोष व्यक्त किया और कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहुती कैनाल में एक्वाडक्ट निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये। साथ ही वितरक कैनाल और सप्लाई कैनाल के उन क्षेत्रों में, जहां सीपेज की समस्या है, तकनीकी निदान कर चैनल निर्माण कार्य समय से पूरा किया जाए।
बैठक में मुख्य अभियंता बोधी श्री अनिल सिंह, मुख्य अभियंता रीवा श्री ए के देहरिया सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।