प्रदेश नेतृत्व ने दे रखा है सबको टारगेट, सबको सदस्य बनना है फटाफट
रेफरल कोड से ही होगी पहचान, तभी पार्टी में होगा सम्मान और बढ़ेगा आंतरिक मान
सदस्यता टारगेट पूरा करने लगा रहे पूरी ताकत, कार्यकर्ता भी कर रहे मशक्कत
अनिल त्रिपाठी, रीवा
भारतीय जनता पार्टी को नए सिरे से नई सदस्यता बनानी है। दुनिया की नंबर एक पार्टी का दर्जा प्राप्त कर चुकी भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर नंबर एक में बने रहने के लिए सदस्यों की संख्या 30 करोड़ से ऊपर पार करनी है। इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने 25 सितंबर की डेडलाइन दे रखी है। फिलहाल जिला स्तर की सभी ऊपर से नीचे तक के पदाधिकारियो के अलावा सांसद एवं विधायकों को भी लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इन दिनों नेता मशक्कत करते नजर आ रहे हैं।
इस समय जहां भी जाओ भाजपा के सदस्यता अभियान पर ही चर्चा हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े नेता अब पैठ मार रहे हैं। जहां भी जा रहे हैं उन्हें यह बताया जा रहा है कि हमने सदस्यता काफी हद तक कर डाली है। अब जब इन नेताओं को अपने टारगेट का ध्यान आया तो अपना टारगेट पूरा करने के लिए तरह-तरह के अभियान और रणनीति बनाकर काम करना शुरू कर दिए हैं। खास बात यह है कि इस बार का सदस्यता अभियान भारतीय जनता पार्टी ने डिजिटल स्तर पर कर रखा है। बताया गया है कि शुरुआती स्तर पर सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम 100 सदस्य होने चाहिए। सांसद को 25000 तथा विधायकों को 15000 का टारगेट निर्धारित किया गया है। शेष के लक्ष्य की पूर्ति जिला संगठन इकाई को करना है।
यहां मामला अब गंभीर नजऱ आ रहा है। संगठन से जुड़े लोग बैठकों के बाद से ही सक्रिय हो गए थे और शुरुआती ट्रेनिंग लेने के साथ ही उन्होंने अपने-अपने वार्ड, गांव और क्षेत्र में सदस्य बनाने का अभियान शुरू कर दिया था। यानी कि संगठन का जिला अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष, एवं अन्य पदाधिकारियो ने शुरुआत से ही प्रयास तेज कर दिए थे। तब बड़े जनप्रतिनिधि आराम से अपने कार्यक्रमों में व्यस्त नजर आ रहे थे। अब जब सदस्यता अभियान समाप्त होने की तिथि नजदीक आने लगी और संगठन हाई कमान ने भी जानकारी मांगना शुरू किया तो बड़े नेताओं को सदस्यता अभियान के बारे में ध्यान आया। लिहाजा अब एक तरफ से केवल सदस्यता अभियान पर सभी नेता केंद्रित हो चुके हैं। इसके लिए अपनी-अपनी अलग-अलग टीम भी बन चुके हैं और वह टीम संबंधित नेताओं के रेफरल कोड से जुडक़र सदस्य बना रही है।
सांसद से लेकर विधायक तक सब जुटे हैं सदस्यता अभियान में
नेता इस समय जब भी जहां कार्यक्रमों में जा रहे हैं वहां अपने कार्यक्रम निपटाने के बाद अपने लोगों से संगठन सदस्यता पर विशेष जोर डाल रहे हैं। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से लेकर अन्य विधायक तक केवल दिन भर एक ही अभियान में अपना समय जाया कर रहे हैं। सांसद जनार्दन मिश्रा भी पूरे जिले में दौरे कर सदस्यता अभियान को गति देने में जुटे हुए हैं। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि टारगेट पूरा करना ही है और समय भी अब कम बचा है। इसके लिए अब अतिरिक्त लोगों की भी टीम में तैनाती की जा रही है ताकि लोगों सक्रियता और बढ़ जाए।
पार्षदों और सरपंचों की ली बैठक
इधर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला रीवा विधानसभा के पार्षदों एवं सरपंचों की बैठक आज लेकर भाजपा सदस्यता अभियान के विषय में चर्चा की । इन्होंने सभी मौजूद लोगों से प्रत्येक बूथ पर भाजपा परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का आह्वान किया।इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी रीवा जिले के महामंत्री रहे राहुल मिश्रा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली। उधर शहरी क्षेत्र में युवा भाजपा नेताओं की टोली आम जन को सदस्य बने निकल पड़ी है जी।