Headlines

बदवार में आया काले हिरणों का झुण्ड, वन विभाग कर रहा सुरक्षा

नगर प्रतिनिधि, रीवा

कई वर्षों बाद वनमण्डल रीवा अंतर्गत वन सर्किल गुढ़ के बीट बदवार में काले हिरण बहुतायत में स्वच्छंद वन क्षेत्र में विचरण एवं अठखेलियां करते दिखाई दिए हैं। लगभग 2-3 वर्ष पूर्व काले हिरण के झुंड इधर उधर पलायन कर गए थे। परंतु गत वर्ष 2023, 2024 में बदवार बीट में वन संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से सफल वृक्षारोपण कार्य एवं रोपण क्षेत्रों के अंदर बनाए गए पर्कोलेशन टैंक, पत्थर बोल्डर के चेक डैम, मिट्टी के चेक डैम इत्यादि निर्माण हुए। उक्त कार्यों के फलस्वरूप क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार आया है। साथ ही, पर्याप्त जल भराव से एवं बाउंड्रीवाल निर्माण से अच्छी घास उगने के कारण काले हिरण के झुंड पुन: अपने क्षेत्र में वापस आकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन कार्यों के पीछे आशुतोष कुमार पांडेय वनरक्षक बीट गार्ड बदवार व स्थानीय सुरक्षा श्रमिकों की मेहनत व नियमित वन भ्रमण, एवं परिक्षेत्र सहायक गुढ़ एवं डेप्युटी रेंजर महेंद्र शरण त्रिपाठी के सहयोग एवं मार्गदर्शन का मुख्य योगदान रहा। निकट भविष्य में इन्हें संरक्षित रखने के लिये रात्रिकालीन गस्ती के लिये 2-3 सुरक्षा श्रमिक एवं ग्रीष्मकालीन समय के लिये एक बोर एवं सोलर पावर मोटर पंपिंग सेट जिससे पानी भरा जा सके की व्यवस्था की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *